बागपत में तंदूर की रोटी पर थूकते पकड़ा गया ढाबा कर्मचारी, पुलिस ने भेजा जेल
Baghpat News:घटना खेकड़ा के एक मुस्लिम ढाबे की है.ग्राहक यहां खाना खाने के लिए ढाबे पर पहुंचा उसकी नजर तंदूर पर रोटी बना रहे कर्मचारी अनस पर पड़ी. वहां अनस रोटी पर थूककर उसे तंदूर में डाल रहा था.

यूपी के बागपत में एक बार फिर थूक जिहाद का मामला सामने आया है. वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने ढाबा कमर्चारी अनस को गिरफ्तार कर दलिया है. मामला खेकडा कोतवाली क्षेत्र का है, यहां किसी ग्राहक ने अनस की इस हरकत का वीडियो बना लिया और फिर उसे वायरल कर दिया.
बता दें कि घटना गुरुवार 31 जुलाई की रात खेकड़ा के एक मुस्लिम ढाबे की है. एक ग्राहक यहां खाना खाने के लिए ढाबे पर पहुंचा और ढाबा मालिक के कहने पर बैठकर खाना शुरू किया. इस दौरान उसकी नजर तंदूर पर रोटी बना रहे कर्मचारी अनस पर पड़ी. ग्राहक ने देखा कि अनस रोटी पर थूककर उसे तंदूर में डाल रहा था. पहले तो उसे यकीन नहीं हुआ, लेकिन दूसरी बार ध्यान से देखने पर उसकी शंका पक्की हो गई.
ग्राहक ने तुरंत अपने मोबाइल से इस घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. उसने खाना छोड़कर अनस से रोटी में थूकने का कारण पूछा, जिस पर अनस ने दुआ पढ़ने की बात कहकर थूकने से इनकार किया. इससे नाराज ग्राहक ने विरोध शुरू कर दिया और हंगामा खड़ा हो गया. देखते ही देखते ढाबे पर भीड़ जमा हो गई, और लोगों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलते ही खेकड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. ग्राहक द्वारा बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अनस को गिरफ्तार कर लिया.
सीओ खेकड़ा रोहन चौरसिया ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी अनस के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है, और मामले की जांच की जा रही है. दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
वायरल वीडियो ने मचाया हड़कंप
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अनस रोटी बनाते समय उस पर थूक रहा है और फिर उसे तंदूर में डाल रहा है. इस वीडियो ने स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश पैदा कर दिया है. सोशल मीडिया पर लोग इस घटना की निंदा कर रहे हैं और खाद्य सुरक्षा व धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
Source: IOCL






















