Azamgarh News: आजमगढ़ में अमानक खाद्य सामग्री के खिलाफ फूड डिपार्टमेंट की कार्रवाई, जब्त की एक्सपायरी कोल्ड्रिंक्स
UP News: आजमगढ़ में अमानक खाद्य सामग्री के खिलाफ पुलिस और खाद्य विभाग ने जॉइंट कार्रवाई की है. टीम ने भंवरनाथ स्थित राधिक स्वीट एंड बेकर्स नाम की दुकान पर कार्रवाई की है.

Azamgarh News: आजमगढ़ में एसडीएम के नेतृत्व में प्रशासन, पुलिस और खाद्य विभाग की टीम ने सोमवार की देर शाम भंवरनाथ स्थित राधिक स्वीट एंड बेकर्स नाम की दुकान पर संयुक्त छापेमारी की. प्रशासन की इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया. इस दौरान टीम ने दुकान से एक्सपायरी डेट की कोल्ड ड्रिंक भरी मात्रा में बरामद किया. किसी ग्राहक द्वारा की गई शिकायत पर कंधरापुर थाना क्षेत्र के भंवरनाथ स्थित राधिक स्वीट एंड बेकर्स की दुकान पर एसडीएम सदर सुनील कुमार धनवंता के नेतृत्व में पुलिस और खाद्य विभाग की टीम द्वारा छापामारी की गई. खाद्य विभाग की टीम संबंधित दुकानदार के यहां से सैम्पल कलेक्ट कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
छापेमारी के दौरान टीम को काफी मात्रा में एक्सपायरी डेट की कोल्ड ड्रिंक मिली. एसडीएम की मौजूदगी में खाद्य विभाग की टीम ने कोल्ड ड्रिंक के साथ-साथ दुकान में मौजूद मिठाई व अन्य खाद्य सामग्रियों की भी सैम्पलिंग की.
इस मामले पर एसडीएम सुनील कुमार धनवंता ने बताया कि ग्राहक की शिकायत पर यह जानकारी मिली कि इस दुकान पर एक्सपायरी डेट के कोल्डिंग बेची जा रहे हैं, शिकायत के आधार पर आज हमने दुकान पर जांच की तो भारी मात्रा में एक्सपायरी डेट के कोल्डिंग बरामद हुए हैं.
मिठाई और अन्य खाद्य सामग्री का लिया सैम्पल
साथ-साथ यह मौजूद मिठाई और खास समितियां का भी सैंपल लिया जा रहा है, इन सैंपलों को जांच के लिए भेजा जाएगा. जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी जो एक्सपायरी डेट के सामान बरामद हुए हैं उसके लिए दुकानदार को नोटिस दिया जाएगा और इस मामले में जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. सरकार की मंशा है कि दुकानों पर गुणवत्ता पर एक समान ही बिक्री किए जाएं और हमारी टीम लगातार जांच करती रहेगी कि किसी भी दुकान पर कोई भी दूषित समान व एक्सपायरी डेट का सामान बिक्री ना हो सके.
ये भी पढ़ें: यूपी के इन जिलों में फिर होगी बारिश! मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानें- अपने जिले का हाल
Source: IOCL























