आजमगढ़: शराब तस्करों पर शिकंजा! आबकारी विभाग ने 6 लाख की अवैध शराब पकड़ी, बारकोड से खुलासा
Azamgarh Liquor Smuggling: पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध शराब तस्करी का खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने लाखों रुपये की शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

Azamgarh News Today: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में आबकारी विभाग ने शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में आबकारी विभाग ने एक पिकअप से हो हजार लीटर अवैध शराब बरामद की है, जिसकी कीमत लाखों में है. इस शराब को तस्करी कर बिहार भेजा जा रहा था.
यह पूरा मामला आजमगढ़ जिले के मुबाकरपुर थाना क्षेत्र के सठियांव का है. यहां आबकारी विभाग ने एक गुप्त सूचना के आधार पर मुबारक पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक पिकअप से अवैध शराब बरामद की है. इस पिकअप से दो हजार लीटर शराब बरामद हुई है, जिसकी कीमत 6 लाख रुपये है.
बारकोड से हुआ खुलासा
मुबारकपुर पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने पिकअप ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. जांच में पता चला है कि यह शराब बिहार भेजी जा रही थी. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
आबकारी इंस्पेक्टर रमेश चंद्र पांडेय ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर जब गाड़ी की तलाशी ली गई, तो गाड़ी से 222 पेटी शराब बरामद हुई. यह लगभग 2000 लीटर के करीब बताई जा रही है. उन्होंने बताया कि आबकारी विभाग की टीम ने जब गाड़ी में लदी शराब के बारकोड को स्कैन किया तो पता चला कि यह मऊ जिले के आवंटित की गई है.
पुलिस जांच में जुटी
इसके बाद आबकारी विभाग के अधिकारियों ने मामले की सूचना पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारियों को दी. इस मामले में इंस्पेक्टर रमेश चंद्र पांडेय की तहरीर पर मुबारकपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की विवेचना में जुटी हुई है. आबकारी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह शराब गाजीपुर के रास्ते बिहार भेजी जानी थी.
जिला आबकारी अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि पकड़ी गई शराब मऊ जनपद की है. इस मामले में मुबारकपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. पिकअप के चालक को भी हिरासत में लिया गया है. उन्होंने कहा कि आबकारी विभाग लगातार अवैध शराब की तस्करी पर नजर बनाए हुए, इस तरह की कार्रवाई आगे लगातार जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें: कानपुर में क्रिकेट का महाकुंभ, 6 टीमें और 120 खिलाड़ी करेंगे मुकाबला, सीएम योगी करेंगे शिरकत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























