Ayodhya News: अयोध्या में राज ठाकरे और शिवसेना के बीच छिड़ी राजनीतिक जंग, पुलिस ने होर्डिंग्स उतरवाए, जानें पूरा मामला
Ayodhya News: राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे एक दूसरे के खिलाफ अयोध्या की सड़कों पर वर्चस्व की जंग लड़ते हुए नजर आ रहे हैं. राज ठाकरे की पार्टी ने लिखा कि 'राज तिलक की करो तैयारी आ रहे हैं भगवाधारी.'

Ayodhya News: बालासाहेब ठाकरे (Balasaheb Thackrey) की विरासत पर वर्चस्व की जंग क्या अब महाराष्ट्र (Maharashtra) के बाद अयोध्या की सड़कों पर भी लड़ी जाएगी. इसकी शुरुआत होर्डिंग के जरिये हो चुकी है और इसका नजारा अयोध्या की सड़कों पर नजर भी आया. राज ठाकरे (Raj Thackrey) की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (Maharashtra Navnirman Sena) की तरफ से जो होर्डिंग अयोध्या की सड़कों पर लगाए गए. उसमें लिखा था कि 'राज तिलक की करो तैयारी आ रहे हैं भगवाधारी.' इसके जवाब में शिवसेना की तरफ से जो होर्डिंग लगाए गए उस पर लिखा 'असली आ रहा है, नकली से सावधान. '
जिला प्रशासन ने फौरन होर्डिंग्स उतरवाए
हालांकि इन होर्डिंग को जिला प्रशासन ने फौरन उतरवा दिया लेकिन आने वाले दिनों में राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे एक दूसरे के खिलाफ अयोध्या की सड़कों पर वर्चस्व की इस जंग को और धार देते दिखायीं देने वाले हैं. ऊपर से बीजेपी के बड़े नेता और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने भी राज ठाकरे का अयोध्या में विरोध करने के लिए ताल ठोक दी है तो वही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करीबी माने जाने वाले हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने उद्धव ठाकरे को अयोध्या में ना घुसने देने का ऐलान कर दिया है.
शिवसेना की पहचान बाला साहब ठाकरे की पहचान से जुड़ी है इसी पहचान की विरासत पर वर्चस्व के लिए राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे एक दूसरे के सीधे तौर पर सामने आ गए हैं. महाराष्ट्र में हाल के दिनों में वर्चस्व की यही सियासत गरमाई और इसको नई धार तब मिली. जब राज ठाकरे ने परिवार समेत 5 जून को अयोध्या पहुंचने का ऐलान कर दिया. रही सही कसर अयोध्या की सड़कों पर उनकी पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की तरफ से लगाई गई होर्डिंग ने पूरी कर दी जिस पर 'राज तिलक की करो तैयारी आ रहे हैं भगवाधारी' का स्लोगन लिखकर बड़ा संदेश देने की कोशिश की गई.
Taj Mahal Controversy: जगद्गुरु परमहंस आचार्य को ताजमहल में नहीं मिली एंट्री, कहा- 5 मई को फिर आएंगे

उद्धव ठाकरे ने भी ऐसे दिया जवाब
अब इसके जवाब में उद्धव ठाकरे कहां चुप रहने वाले थे. लिहाजा उनकी तरफ से भी बाला साहब ठाकरे की फोटो लगी एक होर्डिंग अयोध्या की सड़कों पर लगवाई गई जिसमें राज ठाकरे की होर्डिंग स्लोगन का जवाब दिया गया और लिखा गया 'असली आ रहा है नकली से सावधान'. यही नहीं अब उद्धव अपने बेटे आदित्य ठाकरे और शिवसेना नेता संजय राउत के साथ राज ठाकरे से पहले अयोध्या आएंगे.
साफ है हिंदुत्ववादी पार्टी के तौर पर शिवसेना ने जो पहचान बनाई उसी पहचान पर वर्चस्व की जंग अब महाराष्ट्र से निकलकर अयोध्या में भी लड़ी जाने वाली है. हालांकि बीजेपी से जुड़े अयोध्या के साधु संत कहते हैं कि यह पूरा विवाद ठाकरे परिवार का विवाद नहीं बल्कि राजनैतिक विरासत का विवाद है और एक बताना चाहता है कि वह सबसे बड़ा हिंदुत्ववादी है और दूसरा भी साबित करना चाहता है कि वह भी हिंदुत्ववादी है .

हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि यह ठाकरे परिवार का विवाद नहीं है. यह शुद्ध रूप से राजनैतिक विरासत का विवाद है एक बताना चाहते हैं कि सबसे बड़े हिंदुत्ववादी हम हैं दूसरा बताना चाहता है कि मैं भी हिंदुत्ववादी हूं. जिस प्रकार से अयोध्या में एक पोस्टर लगा कि आ रहे हैं भगवाधारी, दूसरा आधे घंटे बाद तुरंत पोस्टर लगता है आ रहे हैं, असली नकली से सावधान क्या बताना चाहते हैं हिंदू जन भावना से खिलवाड़ मत करिए आपको राजनीति करना है. महाराष्ट्र में खूब राजनीति करिए खुद अपने आप को धर्मांतरण कर लो. लेकिन जिस प्रकार से हिंदू जन भावना आप से जुड़ी हुई थी, वह आप से नहीं बाला साहब ठाकरे से जुड़ा हुआ था और जुड़ा रहेगा और आपने बाला साहब ठाकरे के विचार को सरेआम नीलाम कर दिया सोनिया यह चरण में जिसका खामियाजा आप को भुगतना पड़ेगा."
उन्होंने कहा कि पोस्टर इसलिए हटाए जा रहे हैं. मुझे लगता है मनसे का शुद्ध रूप से कमर्शियल ग्रुप है और वह ग्रुप अपने नेताओं को अयोध्या में इस तरह स्थापित करना चाहती है कि यहां पर भी कुछ वोट प्रतिशत बड़ हिंदू जन भावना इधर भी जुड़े इस के नाते यह कार्य कर रही है और कोई दूसरा उद्देश्य नहीं है. अब यह भी समझिए कि शिवसेना की पहचान पर काबिज होने के लिए वर्चस्व की यह जंग यूपी में और खासकर अयोध्या में किस तरह एक और वैचारिक संघर्ष के साथ खेमेबंदी में बटती दिखाई दे रही है.
सबसे पहले उत्तर भारतीयों का महाराष्ट्र में विरोध करने का मुद्दा उठाकर अयोध्या के पड़ोसी जिले गोंडा के कैसरगंज से बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने राज ठाकरे को अयोध्या आने के पहले सीधे तौर पर ललकारा. उन्होंने कहा या तो उत्तर भारतीयों पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना द्वारा किए गए उत्पीड़न के लिए पहले माफी मांगो नहीं तो अयोध्या मत आना हम आने भी नहीं देंगे.
'उद्धव ठाकरे जी का पुरजोर विरोध करेंगे'
अयोध्या आने को लेकर अभी बात राज ठाकरे के विरोध की हो रही थी इसी बीच अब हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने हिंदू जनमानस और हनुमान चालीसा पर विरोध को लेकर उद्धव ठाकरे पर सीधा हमला कर दिया है. उन्होंने कहा बाला साहब ठाकरे ने सनातन धर्म संस्कृति की रक्षा के लिए कार्य किया और उद्धव ठाकरे ने हिंदू जनमानस की आस्था को सरेआम नीलाम करने की कोशिश की इसलिए अयोध्या का साधु संत इनका पुरजोर विरोध करेगा. जिस हद तक विरोध करना होगा उस हद तक विरोध करेंगे और अयोध्या में उद्धव ठाकरे को घुसने नहीं देंगे .
राजू दास महंत हनुमानगढ़ी ने कहा "उद्धव ठाकरे जी का पुरजोर विरोध करेंगे इसलिए विरोध करेंगे क्योंकि वह सनातन धर्म से विमुख हो चुके हैं. तत्काल की घटना है मंदिरों की यह जो लाउडस्पीकर का मामला था वहां पर 24 सौ में से 24 मंदिरों को अनुमति दी वहीं पर 1100 मस्जिदों में से 900 से अधिक मस्जिदों को अनुमति दी गई ये क्या दर्शा रहा है. और तो और देखिए हिंदुस्तान में लोग जय श्री राम वंदे मातरम भारत माता की जय नहीं बोलेंगे तो कहां बोलेंगे हनुमान चालीसा अगर हिंदुस्तान में पढ़ा जाएगा तो उसको जेल हो जाएगा. एनएसए लग जाएगा कितने कष्ट की बात है कितने दुर्भाग्य की बात है और आपने बाला साहब ठाकरे की जन भावनाओं को आहत किया आपने अपने आपका इतना धर्मांतरण कर लिया कि आपको यह नहीं पता है कि बाला साहब ठाकरे ने सनातन धर्म संस्कृति के लिए कार्य किया और हिंदुत्व जनमानस की आत्मा उनसे जुड़ी हुई है."

उन्होंने कहा "आप हिंदू जनमानस की आस्था को इस प्रकार से सरेआम नीलाम करना चाह रहे हैं यह कष्ट की बात है दुर्भाग्य की बात है इस के नाते उनका पुरजोर विरोध है यह कालनेमि लोग हैं. कहते कुछ हैं करते कुछ है गिरगिट जैसे रंग बदलने वाले लोग इनका चाल चरित्र सीधे दिखाई दे रहा है किस प्रकार इन के भाव है इस के नाते मुझ को लगता है कि अयोध्या का साधु संत इनका पुरजोर विरोध करेगा और हमको जिस हद तक विरोध करना होगा उस स्तर तक इनका विरोध करेंगे अयोध्या में नहीं घुसने देंगे ."
Source: IOCL























