Holi 2023: 'कितने मुख्यमंत्री आए और गए लेकिन...' सीएम योगी के मिठाई भेंट करने पर बोला अयोध्या का संत समाज
Ayodhya Holi 2023: राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि भगवान राम लला के संतो के प्रति अयोध्या के सीएम की दृष्टि और उनका विचार बहुत ही सराहनीय है और प्रशंसनीय है.

Ayodhya News: धर्म नगरी अयोध्या (Ayodhya) के साधु संतों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से मिठाई भेंट की गई है. अयोध्या के संत समाज ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ढेर सारी होली की शुभकामनाएं दी और कहा कि जिस प्रकार से भगवान राम लला के संतो के प्रति उनकी दृष्टि है और उनका जो विचार है वह बहुत ही सराहनीय है. संत समाज ने कहा कि बहुत से मुख्यमंत्री आए और गए लेकिन इस प्रकार से रामलला के प्रति कोई भी मुख्यमंत्री समर्पित नहीं रहा है. यही वजह है कि अयोध्या में जितने भी विकास के कार्य चल रहे हैं उसकी समीक्षा बैठक भी समय-समय पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करते हैं
संत समाज ने कहा कि जिस प्रकार से भव्य मंदिर बन रहा है, यह बहुत ही सराहनीय और प्रशंसनीय काम है. रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि मुख्यमंत्री ने होली के शुभ अवसर पर मिठाई भेंट की है. इससे संतों का उत्साह बढ़ता है क्योंकि ऐसे मुख्यमंत्री जो भगवान के प्रति श्रद्धा रखते हैं इसलिए मैं उनको धन्यवाद व्यक्त करता हूं.
संत-समाज ने सीएम योगी की जमकर की तारीफ
राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि भगवान राम लला के संतो के प्रति अयोध्या के प्रति सीएम की दृष्टि और उनका विचार बहुत ही सराहनीय है,बहुत ही प्रशंसनीय है क्योंकि बहुत से मुख्यमंत्री आए और गए लेकिन इस प्रकार से रामलला के प्रति कोई भी व्यक्ति समर्पित नहीं रहा जैसा कि भव्य दिव्य मंदिर बन रहा है और यहां के जितने भी विकास के कार्य हैं उसकी समीक्षा करने के लिए बराबर अयोध्या आया करते हैं. यह बहुत ही सराहनीय है क्योंकि ऐसे मुख्यमंत्री जो भगवान के प्रति श्रद्धा रखते हैं वह इसी प्रकार के उपहार के रूप में और उत्साह बढ़ाने के लिए होली उत्सव के अवसर पर मिठाई प्रदान की है इसलिए मैं उनको धन्यवाद देता हूं.
यह भी पढ़ें-
Source: IOCL





















