Video: पहले टोल गेट तोड़ा, फिर कार घुमा कर्मचारी को कुचलने की कोशिश की, मेरठ का वीडियो वायरल
Viral Video: उत्तर प्रदेश के मेरठ के सिवाया टोल प्लाजा पर कार चालक ने बहस के बाद टोल कर्मचारी को दो बार गाड़ी से कुचलने की कोशिश की. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और वीडियो वायरल हो गया.

UP News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. मामला सिवाया टोल प्लाजा का है, जहां एक वाहन चालक ने टोल कर्मचारी को जान से मारने की नीयत से गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की. यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
टोल शुल्क को लेकर हुई कहासुनी
जानकारी के अनुसार, यह पूरी घटना उस समय हुई जब एक कार टोल प्लाजा पर पहुंची. टोल शुल्क को लेकर चालक और टोल कर्मचारी के बीच कहासुनी हो गई. बहस बढ़ने पर गुस्साए चालक ने अचानक अपनी कार कर्मचारी की ओर तेज गति से मोड़ दी. पहली बार टोलकर्मी किसी तरह बच गया और साइड में हट गया. लेकिन हैरानी की बात यह रही कि आरोपी चालक ने हार नहीं मानी और दूसरी बार भी गाड़ी उसी कर्मचारी की ओर दौड़ा दी.
Uttar Pradesh: In Meerut, at the Siwaya Toll Plaza, a vehicle attempted to run over a toll worker twice, watch the video of this hooliganism...
— Deadly Kalesh (@Deadlykalesh) August 17, 2025
pic.twitter.com/uWNoJmSNrZ
वीडियो में साफ दिख रहा है कि टोल प्लाजा पर मौजूद अन्य कर्मचारी और लोग इस नजारे को देखकर घबरा गए और इधर-उधर भागने लगे. वहां अफरा-तफरी मच गई. गनीमत रही कि दोनों बार टोलकर्मी ने फुर्ती दिखाते हुए खुद को बचा लिया और बड़ा हादसा टल गया.
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना के बाद टोल प्रबंधन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और आरोपी वाहन चालक की पहचान शुरू कर दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
इस घटना ने एक बार फिर से टोल प्लाजा पर कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं, जिनमें लोग टोल देने से बचने के लिए हिंसा या दबाव बनाने का प्रयास करते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति इस तरह की हरकत करने की हिम्मत न जुटा सके.
ये भी पढ़ें-
Video: घर में घुसकर बच्चे को जबड़े में दबाकर ले गया कुत्ता, ये वायरल वीडियो झकझोर देगा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















