Auraiya News: फौजी ने पुलिस पर लगाये कार्रवाई नहीं करने का आरोप, बहन की शादी में लूट और मारपीट का मामला
Auraiya News: औरैया जिले के रहने वाले एक फौजी ने पुलिस पर सही कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है. वहीं मामले में एसपी ने फौजी पर गलत बयानबाजी करने के आरोप लगाये हैं.

UP Police News: औरैया जिले में रहने वाले एक फौजी ने पुलिस पर सही कार्रवाई नहीं होने का आरोप लगाया है, इससे पहले फौजी ने औरैया पुलिस पर आरोप लगाते हुए सपा विधायक से लेकर लखनऊ में सीएम दरबार व डिप्टी सीएम से शिकायत की थी. लखनऊ में मीडिया के सामने बयान दिया था कि 18 मार्च को मेरी बहन की शादी के दिन कुछ लोगों ने मेरे साथ मारपीट व रुपयों की लूट की थी जिसकी शिकायत थाने में की लेकिन सही कार्रवाई आज तक नहीं की गई जबकि पुलिस को साक्ष्य भी दिए जा चुके हैं पर कहीं सुनवाई नहीं हो रही है.
बिधूना थाने पहुंचा पूर्व फौजियों का संगठन
इस दौरान बिधूना थाने में पूर्व फौजियों का एक संगठन पहुंचा जहां कोतवाल से सही विवेचना करने को लेकर बात की वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक का कहना है कि इस मामले की सही विवेचना करने के निर्देश दिए जा चुके हैं जबकि फौजी मीडिया में गलत बयान बाजी करते दिख रहे हैं जिसकी शिकायत उनके उच्चाधिकारी से भी की गई है.
जानें क्या है पूरा मामला?
दरअसल यह पूरा मामला औरैया जिले के बिधूना कोतवाली क्षेत्र का है जहां फौजी अभय सिंह ने पुलिस पर सही कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है. जिसमें फौजी अभय सेंगर की बहन की शादी श्री बाटिका बिधूना में 18 तारीख को थी उस दिन फौजी का झगड़ा डीजे को लेकर हुआ जिसमें दूसरे पक्ष की तरफ से पांच छह लोगों ने फौजी से मारपीट की और उसका थैला छीन लिया जिसमें ढाई लाख रुपये और सोने की चेन थी.
फौजी ने बताया कि जब झगड़ा हुआ तो मुझे उन लोगों ने घायल कर भाग गए थे. उन्होंने आरोप लगाया कि लूट का मुकदमा नहीं लिखा गया.
बिधूना से सपा विधायक रेखा बर्मा के ऊपर भी अभय द्वारा आरोप लगाए गए कि कोतवाल व विधायक की वजह से कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. कुछ दिन पहले फौजी औरैया पुलिस की सही कार्रवाई न होता देख लखनऊ में मुख्यमंत्री से लेकर डिप्टी सीएम से मिलकर भी शिकायत की थी जिसको लेकर फौजी अभय सेंगर ने मीडिया को पुलिस को लेकर बयान दिया था जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
अभय सेंगर के साथ कई पूर्व फौजी बिधूना कोतवाली पहुंचे जहां एक्स आर्मी मैन ने सही कार्रवाई को लेकर मांग करते हुए कोतवाल से बात की साथ ही उचित कार्रवाई जल्द से जल्द हो इस को लेकर भी कहा.
मामले में एसपी का क्या कहना है?
इस पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि पुलिस सही से विवेचना कर के आदेश दिए जा चुके हैं. सीसीटीवी फुटेज और अन्य आधारों पर जांच के निर्देश दिए जा चुके हैं जिस तरीके से अभय सिंह सेंगर फौज में रह कर अनर्गल तरीके से बयान बाजी कर रहे हैं और सोशल मीडिया में बयानबाजी को लेकर फौज के सीनियर अधिकारी को अवगत कराया गया है उनके हिसाब से इस में उचित कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें:
Azamgarh Lok Sabha By Election: आजमगढ़ में BSP ने घोषित किया उम्मीदवार, जानें- किसे दिया टिकट?
Source: IOCL























