गोंडा: इस वजह से हुई थी 14 वर्षीय अमर की हत्या, पुलिस ने किया ये खुलासा
गोंडा में 14 वर्षीय अमर की हत्या के मामले में पुलिस ने पड़ोसी युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

गोंडा. तरबगंज के बरइनपुरवा गां में 14 वर्षीय मासूम की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले 24 वर्षीय युवक ने घर से साथ में शौच करने के बहाने मासूम की हत्या कर दी थी. आरोपी अमर को सरसों के खेत में ले गया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.
क्या है मामला बता दें कि थाना तरबगंज क्षेत्र के बरईनपुरवा गांव में 14 वर्षीय मासूम घर से लापता हो गया था. पुलिस ने बताया कि 24 वर्षीय पड़ोसी गलत नीयत से उसके घर में घुस गया था. उस वक्त अमर के माता-पिता इलाज के लिए बाहर गये थे. मासूम ने शख्स का विरोध किया था. इसी बात से नाराज होकर उसने अमर की हत्या की साजिश रची.
पुलिस ने बुलाया कि अगले दिन आरोपी ने उसे घर से बाहर बुलाया और खेत में ले जाकर उसकी निर्मम हत्या कर दी. आरोपी अब सलाखों के पीछे है.
ये भी पढ़ें:
बुजुर्ग को पेड़ से बांध कर भरी पंचायत में बेरहमी से पीटा गया, आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
दौलत के लिए बेटे ने रची खौफनाक साजिश, अपनी ही मां का बेरहमी से किया कत्ल, लूट लिए गहने
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























