अमिताभ बच्चन से नाराज हुई ये...बिग बी ने सुनाया मजेदार किस्सा
कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन से एयर होस्टेस हुई नराज। बिग बी ने उनके नराज होने पर सुना डाला एक किस्सा। क्या है वो किस्सा आप खुद ही पढ़ लीजिए।

मुंबई, एंटरटेनमेंट डेस्क। सोमवार को हुआ टेलीकास्ट कौन बनेगा करोड़पति का एपीसोड काफी दिलचस्प रहा। बिहार की रहनी वाली शर्मिष्ठा ने काफी अच्छा खेला साथ ही दर्शको का दिल भी जीता।
Here's a glimpse at the contestants who will get a chance to play on the Hotseat as well as their stories. To find out who among them will get the chance to play on the Hotseat, watch #KBC11, Mon-Fri at 9 PM @SrBachchan pic.twitter.com/bTftmu5BVu
— Sony TV (@SonyTV) October 27, 2019
एक टाइम पर शर्मिष्ठा के पिता के पास इतने भी पैसे नहीं हुआ करते थे कि वो अपनी बेटी को एक पेन भी खरीद के दे सकें। शर्मिष्ठा की ये कहानी सुनकर मौजूद दर्शकों की आंखें से आंसू झलक पड़े। शर्मिष्ठा ने कौन बनेगा करोड़पति में कुल 6 लाख 40 हजार रुपये जीते है।
शर्मिष्ठा जब खेल रही थी को एक काफी मजेदार किस्सा हुआ। जिसमें अमिताभ बच्चन ने शर्मिष्ठा से पूछा इनमें से किसे हिंदी में विमान परिचारिका कहते हैं? इसका सही उत्तर था एयर होस्टेस और शर्मिष्ठा ने इसका सही जवाब भी दिया। इसके बाद अमिताभ बच्चन ने बताया कि कई बार एयर होस्टेस यात्रियों पर नराज भी हो जाती हैं। डांट भी देती हैं। बिग बी ने कहा कि मुझसे भी कई बार एयर होस्टेस नाराज हो चुकी हैं।
अमिताभ बच्चन ने एक किस्सा भी सुनाया जो बेहद दिलचस्प था। एक बार वो सफर कर रहे थे। मेरे बगल में एक शख्स जोर-जोर से खर्राटे ले रहा था। एयर होस्टेस ने मुझसे पूछा कि क्या ये आपके साथ हैं तो मैं पहले डर गया। कहीं मुझे डांट न पड़े। वो सब मुझसे नाराज लग रहे थे। फिर मैंने कहा नहीं और बच गया। इस किस्सा को सुनकर वहां मौजूद लोग जोर-जोर से हंसने लगे।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















