Amethi News: मंत्री स्मृति ईरानी ने प्राइमरी स्कूल में लगाई ई-चौपाल, इन शिकायतों के साथ पहुंचे ग्रामीण
अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी ने अपने संसदीय क्षेत्र के एक गांव में आज ई-चौपाल का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं.

UP News: केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने अमेठी (Amethi) के महमदपुर गांव के एक प्राइमरी स्कूल में ई-चौपाल (e-Choupal) लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को लोगों की समस्याओं का एक सप्ताह के अंदर समाधान करने के निर्देश दिए. इस चौपाल में मुख्य विकास अधिकारी (CDO) अंकुर लाठर समेत जिले के कई अधिकारी मौजूद थे.
'आपकी दीदी आपके द्वार' कार्यक्रम से जन-संवाद
अमेठी सांसद बनने के बाद स्मृति ईरानी ने अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों से संवाद करने और उनकी समस्या जानने के लिए 'आपकी दीदी आपके द्वार' कार्यक्रम की शुरुआत की थी. ईरानी अपने हर दौरे पर किसी न किसी गांव का दौरा करती हैं. जनता से संवाद के लिए अधिकारियों के साथ चौपाल लगाकर जनता की समस्याएं सुनती हैं. हालांकि व्यस्तता के कारण वह अपने क्षेत्र का दौरा इन दिनों कम कर रही हैं इसलिए वह ई-चौपाल के माध्यम से लोगों की समस्या सुन रही हैं.
स्मृति ईरानी ने आज अमेठी ब्लॉक के महमदपुर और संग्रामपुर ब्लाक के गोरखापुर में ई-चौपाल का आयोजन किया. इसमें सांसद ने लोगों की समस्याए सुनीं और अधिकारियों को ग्रामीणों के समस्या के समाधान करने के आदेश दिए. ई-चौपाल में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे. वहीं, कार्यक्रम में मौजूद महमदपुर गांव के प्रधान ने बताया कि सांसद ने मेरे गांव के प्राथमिक विद्यालय में ई-चौपाल लगाया जिसमें ग्रामीणों ने आवास और सड़क को लेकर सांसद से शिकायत की. इसके बाद उन्होंने सीडीओ अंकुर लाठर को निर्देश दिया कि वह ग्रामीणों की समस्या का एक सप्ताह के भीतर समाधान करें.
ये भी पढ़ें -
उपचुनाव में हार के बाद अखिलेश यादव के बचाव में उतरीं पल्लवी पटेल, ओम प्रकाश राजभर को दिया जवाब
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























