यूपी के इस जिले का नाम बदलने की मांग तेज, जिला पंचायत अध्यक्ष और महापौर ने सीएम को भेजा प्रस्ताव
Aligarh News: पिछले कई दिनों से यूपी के अलीगढ़ का नाम बदलने की चर्चा बनी हुई है.अब शहर का नाम बदलने की मांग ने तेजी पकड़ ली है. शहर का नाम बदलने के लिए सीएम को प्रस्ताव भेजा गया है.

Aligarh News: उत्तर प्रदेश हमेशा से ही शहरों,जगहों और पर्यटन स्थलों के नाम बदलने की वजह से सबसे आगे रहा है. वहीं यूपी का मशहूर शहर अलीगढ़ अपने नाम को लेकर काफी दिनों से सुर्खियों में है. कई बार शहर के नाम को बदलने के की पेशकश की जा चुकी है लेकिन अभी तक इसका नाम नहीं बदला गया है.
एक बार फिर शहर अलीगढ़ के नाम को बदलने के लिए मांग तेज हो गई है. जिसके लिए शहर की जिला पंचायत अध्यक्ष विजय श्यौराज सिंह ने राज्य के मुख्यमंत्री से मुलाकात की है और अलीगढ़ शहर का नाम बदलकर हरिगढ़ रखने का प्रस्ताव रखा है. इसके बारे में उन्होंने खुद जानकारी दी है.
शहर का नाम बदलने पर क्या बोली जिला पंचायत अध्यक्ष
अध्यक्ष विजय श्यौराज सिंह ने एएनआई से बात करते हुए बताया है कि, 'मैं एक हफ्ते पहले माननीय मुख्यमंत्री से मिली थी और एक पत्र लिखकर अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ रखने का प्रस्ताव देकर आई थी, इस पर योगी जी ने मुझे अश्वासन दिया है कि शहर का हरिगढ़ जरूर किया जाएगा.'इस मामले पर आगे बात करते हुए उन्होंने बताया कि इस बारे में 2021 में हमारी एक मीटिंग हुई थी. जिसमें सासंद, विधायक, एमएलसी और जिला पंचायत सदस्य शामिल थे, मैंने सभी के सामने इस मीटिंग में भी ये प्रस्ताव रखा था जिसमें सभी ने अपनी सहमति से इसको पास किया था.
जिला पंचायत अध्यक्ष ने बताया की अलीगढ़ शहर का सबसे पहले नाम हरिगढ़ भी रहा है और रामगढ़ भी रहा है इसलिए इसका नाम हरिगढ़ ही होना चाहिए क्योंकि यहां पर एक हरिदास मंदिर भी है जिसे अब खेरेश्वर के नाम से जाना जाता है. इससे हमारी संस्कृति और सभ्यता बढ़ेगी क्योंकि यूपी में आयोध्या का नाम भी बदला गया है जहां पर राम मंदिर का निर्माण हुआ जिसका वजह से लाखों श्रद्धालु वहां जाते हैं. बता दें इलाहाबाद का नाम भी बदलकर प्रयागराज किया गया जा चुका है.
शहर के महापौर ने क्या है?
शहर का नाम बदलने पर अलीगढ़ महापौर प्रशांत सिंघल ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मीडिया से बातचीत की है. इस बातचीत में उन्होंने कहा- 'शहर के वासियों की मांग को देखते हुए एक सवा साल पहले मुख्यमंत्री जी को अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ करने का प्रस्ताव भेजा गया था, मुझे विश्वास है कि मुख्यमंत्री जी इस पर तत्काल संझान लेते हुए अलीगढ़ की जनता की मांग को स्वीकृत करेंगे.'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























