कोच्चि नेवल बेस पर नौसेना कर्मी की मौत, अलीगढ़ का रहने वाला था युवक
कोच्चि नेवल बेस में अलीगढ़ के एक युवक का शव बरामद किया गया है. युवक नौसेना का नाविक बताया जा रहा है. मामले की जांच की जा रही है.

नौसेना के कोच्चि स्थित दक्षिणी कमांड में बड़ी घटना घटी है. नेवल बेस पर मंगलवार सुबह एक युवक की लाश बरामद की गई है. युवक के शरीर पर गोलियों के निशान मिले हैं. नेवल बेस पर युवक की लाश मिलने के बाद हड़कंप मच गया है.
मृतक युवक यूपी के अलीगढ़ जिले का रहने वाला था और उसकी उम्र लगभग 19 साल थी. इस मामले की जांच के लिए वैधानिक जांच बोर्ड का आदेश दिया गया है.
A 19-year-old sailor from UP's Aligarh was found with bullet injuries in early hours of July 6 at Kochi Naval Base. A statutory Board of Inquiry is being ordered. A case of unnatural death has also been registered with the local police: Southern Naval Command, Kochi
— ANI (@ANI) July 6, 2021
स्थानीय पुलिस ने मामले में अप्राकृतिक मृत्यु का केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें:
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का बड़ा दावा, अगले साल राज्य में पार्टी करेगी सरकार का गठन
Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर की शोभा बढ़ाएंगे मिर्जापुर के गुलाबी पत्थर, पहली खेप रवाना
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























