'मेरा पति 1,500 रुपये देता था, उसमें भी...' दामाद के साथ भागने वाली सास ने किए बड़े दावे
Aligarh News: अलीगढ़ पुलिस ने फरार सास दामाद को हिरासत में ले लिया है. हिरासत में पूछताछ के दौरान सास ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सास ने कहा पति की हरकतों से तंग आ चुकी थी.प

Aligarh Saas Damad News: उत्तर प्रदेश स्थित अलीगढ़ में दामाद के साथ फरार होने वाली सास का मामला सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. लेकिन अब अलीगढ़ पुलिस ने फरार सास-दामाद को हिरासत में ले लिया है. हिरासत में लिए जाने के बाद सास का पहला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें सास ने अपने पति पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं.
वायरल हो रही वीडियो में सास ने अपने पति पर आरोप लगाते हुए कहा कि, 'उसका पति जितेंद्र शराबी है, जो पूरे समय नशे में रहता है. कोई काम-धंधा नहीं करता है, न ही घर में पैसे देता है. मुझ पर उन्होंने (पति) ने आरोप लगाया. एक बार भी ख्याल नहीं आया कि दामाद के साथ कोई ऐसी गंदी हरकत कैसे कर सकता है? पति ने कहा तू उसके साथ भाग जा, इसपर मैंने भी कहा दिया जो मुझे सही लगेगा मैं वही करूंगी.'
पुलिस पूछताछ में महिला ने क्या बोला?
पुलिस की पूछताछ में महिला ने बताया कि, वो और उसका दामाद भागकार नेपाल चले गए थे. मैं अपने दामाद के साथ ही रहना चाहती हूं. परिवार द्वारा नकदी-गहने की चोरी के सवाल पर सास ने कहा, मंगलसूत्र के अलावा कुछ भी लेकर नहीं गई. परिवार वाले मुझ पर झूठा आरोप लगा रहे हैं. पति दिन रात पीता है. 1500 रुपये ले लिए तो पति ने काफी मारा था. अभी तक एक मकान बनाकर नहीं दिया. मात्र अपनी कमाई से 1500 रुपये ही देता है. उससे क्या घर चलेगा?
यूपी पुलिस ने अब सास-दामाद को हिरासत में ले लिया है. दोनों ही अलीगढ़ के मडराक थाने में है. दोनों के परिजन भी थाने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने अभी किसी को भी मिलने की इजाजत नहीं दी है. सास और दामाद ने कसम खा ली है कि दोनों एक साथ ही रहेंगे.
यह भी पढ़ें-जौनपुर के शख्स की पाकिस्तान के जेल में संदिग्ध मौत, 8 साल से था कैद
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















