Aligarh News: दहेज लोभी ससुराल वालों ने पार की सारी हदें, बहू का सिर मुंडवा कर काटे हाथ-पैर
अलीगढ़ से आज एक बार फिर दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जिसमें दहेज लोभी ससुरालीजनों ने बहू का सिर मुंडवा कर चाकुओं से उसके हाथ पैर काटे दिए और दो दिन तक कमरे में बंद कर प्रताड़नाये भी दी.

UP News: अलीगढ़ (Aligarh) से आज एक बार फिर दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जिसमें दहेज लोभी ससुरालीजनों ने बहू का सिर मुंडवा कर चाकुओं से उसके हाथ पैर काटे दिए और दो दिन तक कमरे में बंद कर प्रताड़नाये भी दी. पड़ोसियों की सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोग अपनी बेटी को अधमरी अवस्था में लेकर वापस अपने घर पहुंचे हैं. वहीं पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और कार्रवाई की जा रही है.
क्या है मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार दहेज लोभी ससुरालीजनों ने मानवता की सारी हदें पार कर दी. मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आयी है. दहेज के भूखे-भेड़ियों ने अपनी बहू का सर मुंडवा दिया और हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए चाकू से हाथ-पैर पर गहरे जख्म भी दिए गए. इतने से भी दिल नहीं भरा तो कमरे में दो दिन तक बंद करके यातनाएं भी दी. पूरा मामला अलीगढ़ के कोतवाली खैर क्षेत्र के गांव का है, जहां एक विवाहिता को उसके ससुराली जनों द्वारा दहेज की मांग पूरी ना होने के चलते सर मुंडवा कर दो दिन तक कमरे में बंद किया गया. चाकू से हाथ पैरों पर गंभीर वार भी किए. जिससे महिला की हालत ज्यादा बिगड़ गई, पड़ोसियों की सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोग अपनी बेटी को लेकर वापस अपने घर पहुंचे. जिसके बाद पूरे मामले की शिकायत आला अधिकारियों से की गई. उसके बाद आनन-फानन में पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत किया लिया गया है.
क्या बोले एसपी
एसपी ग्रामीण शुभम पटेल ने बताया कि थाना खैर में एक घटना संज्ञान में आई है. जिसमें एक महिला ने अपने पति और परिवार के अन्य जनों पर आरोप लगाया था कि उन्होंने उसके बाल काट दिये और उसके साथ मारपीट की. इस संबंध में थाना खैर पर मुकदमा पंजीकृत है. महिला के पति को गिरफ्तार कर दिया गया है. महिला का मेडिकल करवा कर इस मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई भी शीघ्र ही की जाएगी. महिला ने ये भी आरोप लगाया है कि उसके परिवार में एक पुलिसकर्मी है जो अन्य जनपद में तैनात है. उसके रोल की भी इसमें जांच की जा रही है. एफआईआर में उसका नाम भी अभियुक्त की श्रेणी में है. अगर उसका रोल भी पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-
आजम खान को लेकर शिवपाल यादव का बड़ा बयान, BJP में शामिल होने को लेकर कही ये बात
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















