Aligarh News: खेत दो युवकों के शव मिलने से इलाके में मचा हड़कंप, पुलिस ने बरामद की कीटनाशक की पुड़िया
UP News: दोनों मृत युवक उसी गांव के बताये जा रहे हैं. पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के पाली मुकीमपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत धुर्रा प्रेमनगर गांव में शनिवार को एक खेत में दो युवकों की डेड बॉडी मिली. इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस ने मौके से कीटनाशक दवाई की पुड़िया बरामद की है. पुकलिस इस मामले की विस्तृत जांच पड़ताल रने में जुटी हुई है.
दोनों युवक गांव के ही थे
दरअसल, अलीगढ़ जिले के पाली मुकीमपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार को एक खेत में दो युवकों के शव मिले. ये दोनों युवक गांव के ही हैं. इन दोनों युवकों की डेड बॉडी मिलने की जानकारी जब लोगों को लगी तो इलाके में हड़कंप मच गया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी के पास से कीटनाशक दवाई की पुड़िया बरामद की है. वहीं पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. दोनों युवक एक ही गांव के रहने वाले हैं.
पुलिस को मिली कीटनाशक की पुड़िया
पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना पाली मुकीमपुर में धुर्रा प्रेम नगर गांव से सूचना प्राप्त हुई थी कि गांव के एक खेत में दो लड़कों की डेड बॉडी मिली है. सूचना मिलने पर थाने की फोर्स और अन्य अधिकारीगण द्वारा मौका मुआयना किया गया. इस प्रकरण में बता दें कि दोनों डेड बॉडी पर कोई भी चोट का निशान नहीं मिला है. डेड बॉडी के पास से कीटनाशक दवाई की पुड़िया मिली है, जो जहर का काम करती है. दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आवश्यकता पड़ने पर गहनता से जांच हेतु विसरा को प्रयोगशाला नियमानुसार भेजा जाएगा.
Source: IOCL






















