कोरोना वायरस को लेकर गोरखपुर एयरपोर्ट पर अलर्ट, जिला अस्पताल में बनाया गया आइसोलेशन वार्ड
चीन में कोरोना वायरस जानलेवा रूप अख्तियार कर चुका है। भारत में भी इस वायरस को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। गोरखपुर में सीएमओ ने सभी जरूरी व्यवस्था करने के आदेश दिये हैं

गोरखपुर, एबीपी गंगा। कोरोना और स्वाइन फ्लू वायरस को लेकर गोरखपुर एयरपोर्ट और जिला चिकित्सालय के साथ बीआरडी मेडिकल कालेज भी एलर्ट पर है। गोरखपुर एयरपोर्ट पर भी विदेश से आने वाले लोगों की चिकित्सीय जांच के लिए टीम तैनात की गई है। बीआरडी मेडिकल कालेज और जिला चिकित्सालय में 10-10 बेड का आइसुलेशन वार्ड भी बनाया गया है।
गोरखपुर एयरपोर्ट पर भी जांच टीम तैनात की गई है। इसके साथ ही महराजगंज जिले के सोनौली बार्डर पर विदेश से आने वाले यात्रियों की जांच के लिए विशेष सैंपलिंग चिकित्सीय दस्ता तैनात किया गया है। गोरखपुर के सीएमओ डा. श्रीकांत तिवारी ने बताया कि कोरोना वायरस आमतौर पर सामान्य सर्दी, जुकाम, खांसी और नाक बहने का होता है। हल्का बुखार भी आता है। इसके बाद वो शरीर के अंगों पर घातक असर करता है। इससे चीन में काफी लोगों की मौत भी हो गई है।
डा. श्रीकांत तिवारी ने बताया कि कोरोना वायरस लाइलाज बीमारी है। इसकी दवा और वैक्सीन अभी नहीं बनाई गई है। उन्होंने बताया कि नेपाल बार्डर करीब होने के कारण यहां पर बीआरडी मेडिकल कालेज के साथ जिला चिकित्सालय में भी मरीजों को भर्ती करने के लिए आईसुलेशन वार्ड बनाया गया है। उन्होंने बताया कि गोरखपुर एयरपोर्ट पर भी एलर्ट जारी किया गया है। वहां पर भी चिकित्सीय टीम सर्दी, जुकाम और बुखार के लक्षण पाए जाने वाले मरीजों की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि मुंबई और दिल्ली समेत कोलकाता और बंगलुरु होकर गोरखपुर आने वाले यात्रियों की भी जांच की जा रही है।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















