जाति जनगणना के फैसले पर अखिलेश के विधायक बोले- 'देश के दलितों और पिछड़े वर्गों की जीत'
Caste Census News: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "राजनीतिक मामलों की कैबिनेट समिति ने आज फैसला किया है कि जाति गणना को आगामी जनगणना में शामिल किया जाना चाहिए."

UP News: केंद्रीय कैबिनेट द्वारा जाति जनगणना को राष्ट्रीय जनगणना में शामिल किए जाने की घोषणा पर उत्तर प्रदेश के नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. इसी बीच समाजवादी पार्टी के विधायक रविदास मेहरोत्रा की भी जाति जनगणना कराने के केंद्र सरकार के फैसले पर प्रतिक्रिया सामने आई है, सपा विधायक ने इसे देश के दलितों और पिछड़े वर्गों की जीत बताया है.
समाजवादी पार्टी नेता रविदास मेहरोत्रा ने केंद्रीय कैबिनेट द्वारा जाति जनगणना को राष्ट्रीय जनगणना में शामिल किए जाने की घोषणा पर कहा, "समाजवादी पार्टी बहुत लंबे समय से जाति जनगणना कराने की मांग कर रही थी. आज सरकार ने उस मांग को स्वीकार कर लिया है. यह देश के दलितों और पिछड़े वर्गों की जीत है."
दलितों और वंचितों की लड़ाई अभी यहीं खत्म नहीं होती- सपा नेता आईपी सिंह
इससे पहले सपा नेता आईपी सिंह ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"जातिगत जनगणना सुप्रीम कोर्ट की देखरेख में ही हो. भारतीय जनता पार्टी को आखिर देश की मांग के आगे झुकना ही पड़ा. मगर ध्यान रहे, पिछड़ों, दलितों और वंचितों की लड़ाई अभी यहीं ख़त्म नहीं होती, यह जनगणना कौन करेगा? समिति के सदस्य हर समाज के लोग होंगे या नहीं? सही जनगणना होनी बहुत जरूरी है. केंद्र सरकार से हम सभी की मांग है कि यह जनगणना सुप्रीम कोर्ट की देखरेख में ही हो."
जाति जनगणना पर क्या बोले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
वहीं केंद्रीय कैबिनेट द्वारा जाति जनगणना को राष्ट्रीय जनगणना में शामिल किए जाने की घोषणा पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "केंद्रीय कैबिनेट द्वारा आज राष्ट्रीय जनगणना में जाति जनगणना का विषय जोड़ा गया है, इसका मैं स्वागत करता हूं." बता दें कि केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "राजनीतिक मामलों की कैबिनेट समिति ने आज फैसला किया है कि जाति गणना को आगामी जनगणना में शामिल किया जाना चाहिए."
Source: IOCL























