अलीगढ़ में अखिलेश यादव को दिखाए काले झंडे, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने किया विरोध
Aligarh News: अलीगढ़ के जीटी रोड स्थित बैनर तिराहे पर उस वक्त हलचल मच गई, जब अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के दौरे का विरोध करने पहुंच गए.

UP News: अलीगढ़ में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के आगमन पर विवाद की स्थिति बन गई. अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाकर विरोध जताया. वहीं पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.
अलीगढ़ के जीटी रोड स्थित बैनर तिराहे पर उस वक्त हलचल मच गई, जब अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के दौरे का विरोध करने पहुंच गए. प्रदर्शनकारियों ने हाथों में काले झंडे लेकर अपना विरोध जताया. इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को संभालते हुए महासभा के जिला अध्यक्ष समेत दो लोगों को हिरासत में ले लिया और थाने भेज दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने की अपील कर रही है.
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अलीगढ़ में सपा नेत्री नजीबा खान जीनत की सुपुत्री के शादी समारोह में वर वधू को आशीर्वाद देने पहुंचे. अखिलेश यादव रामघाट रोड स्थित गोल्डन स्टोन रिसोर्ट में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए.
वहीं सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा रामजीलाल सुमन जी ने जो भी कहा उस समय वह बात रिकॉर्ड से हटा दी गई. लेकिन भारतीय जनता पार्टी का भरोसा तानाशाही पर है, यह जो सेनाएं दिखाई दे रही है ये मुख्यमंत्री के इशारे पर हैं. आज कानून व्यवस्था की पोल खोल गई, सीधे पीएम अधिकारी से जानकारी ले रहे हैं. अखिलेश यादव ने कहा "मैं भारतीय जनता पार्टी के लीडर्स को कहना चाहूंगा कि जो गांव गोद लिए जाते हैं उनको अनाथ नहीं छोड़ा जाता है."
सपा चीफ ने कहा हमारा समाज और देश अलग-अलग धर्म और जाति का है, जितना गले मिलेंगे उतना ही हमारा देश तरक्की करेगा और भाईचारा बढ़ेगा. बीएचयू में जो बेटी पढ़ती थी उसके साथ जो बलात्कार हुआ उसमें जितने लोग निकले सब भारतीय जनता पार्टी के लोग थे. भारतीय जनता पार्टी का जो रास्ता है वह नफरत भरा है. बाबा साहब के दिए हुए संविधान को समय-समय पर यह लोग नहीं मानते.
वाराणसी रेप मामले में प्रधानमंत्री मोदी ने अधिकारियों से ली जानकारी, अजय राय बोले- वो फोटो खिंचा रहे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















