सात साल बाद एक साथ नजर आएंगे ये दो स्टार, नाम नहीं जानना चाहेंगे आप
सात साल लंबा वक्त होता है। खासकर फैंस के लिए। फैंस को इंतजार होता है अपने फेवरेट स्टार्स को एक साथ देखने का। तो अब ऐसे ही दो सितारे एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ नजर आएंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क, एबीपी गंगा। बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और अभिषेक बच्चन एक बार फिर साथ नजर आ सकते हैं। खबरों की मानें तो अभिषेक जल्द ही अजय देवगन द्वारा प्रोडयूस की गई फिल्म में बतौर लीड एक्टर नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के लिए इलियाना डिक्रूज का नाम भी फाइनल कर दिया गया है। अजय देवगन और अभिषेक बच्चन पिछली बार साल 2012 में रोहित शेट्टी की ऐक्शन-कॉमिडी फिल्म 'बोल बच्चन' में दिखाई दिए थे।
बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग साल के आखिर में शुरू की जाएगी। इस फिल्म को कूकी गुलाटी डायरेक्ट करेंगे। जानकारी के मुताबिक दोनों सितारे एक ड्रामा फिल्म में साथ दिखाई देंगे। बताया जा रहा है कि इस फिल्म को 'कूकी गुलाटी' डायरेक्ट करेंगे जो इंद्र कुमार की फिल्म 'टोटल धमाल' के क्रिएटिव डायरेक्टर थे।

फिलहाल इस फिल्म का प्री-प्रॉडक्शन का काम चल रहा है। इस साल के अंत में फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। अजय देवगन इस समय अपनी फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में उनके साथ संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और परिणीति चोपड़ा दिखाई देंगे।
Source: IOCL






















