अहमदाबाद विमान हादसे के बाद अखिलेश यादव का बड़ा फैसला, 3 दिनों तक सपा के सभी कार्यक्रम स्थगित
UP News: अहमदाबाद विमान हादसे पर सपा चीफ अखिलेश यादव ने दुख जताते हुए कहा कि अहमदाबाद प्लेन क्रैश की दुर्घटना का तुंरत स्पष्टीकरण आए जिससे आशंकाओं का उन्मूलन हो सके.

Air India Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार (12 जून, 2025) को बड़ा विमान हादसा हो गया. अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन के लिए उड़ान भरने वाला एयर इंडिया का विमान क्रैश हो गया. इस हादसे में 241 लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक शख्स जिंदा बच गया. वहीं इस घटना पर उत्तर प्रदेश की प्रमुख राजनीतिक पार्टी समाजवादी पार्टी ने बड़ा फैसला लिया है. सपा की ओर से आगामी दिनों तक सभी कार्यक्रमों को रद्द करने का फैसला लिया गया है.
अहमदाबाद विमान हादसे पर सपा चीफ अखिलेश यादव ने एक्स हैंडल लिखा, "अहमदाबाद की बेहद दर्दनाक दुर्घटना में जीवन गंवाने वाले हर एक को श्रद्धांजलि. दुख की इस घड़ी में हम सब, हर एक शोकाकुल परिवार-परिजनों के साथ हैं. आगामी 3 दिनों तक सपा के सभी समारोह स्थगित रहेंगे."
अखिलेश यादव बोले- तुरंत आए स्पष्टीकरण
अहमदाबाद विमान हादसे पर सपा चीफ अखिलेश यादव ने दुख जताते हुए लिखा, "अहमदाबाद प्लेन क्रैश की दुर्घटना का तुंरत स्पष्टीकरण आए जिससे आशंकाओं का उन्मूलन हो सके. यात्रियों और क्रू के सदस्यों, सभी के लिए प्रार्थनाएं. सर्वोच्च स्तरीय बचाव, राहत और उपचार उपलब्ध कराया जाए.
गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी का निधन
अहमदाबाद विमान हादसे की कई तस्वीरें सामने आई हैं जो विचलित करने वालीं थी. हादसे की तस्वीर में देखा जा सकता है कि प्लेन किस तरह आग का गोला बना है और दूर तक धुएं का गुबार ही दिखाई दे रहा था. यहां पर आपको यह भी बताते चलें कि इस इंटरनेशनल फ्लाइट में क्रू मेंबर्स समेत 242 लोग सवार थे. अहमदाबाद में जो विमान हादसे का शिकार हुआ है उसमें गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी सहित कुल 242 लोग थे. विमान हादसे में पूर्व सीएम विजय रुपाणी का निधन हो गया. वहीं इस विमान हादसे से हर कोई दुखी है, नेता और अभिनेताओं ने इस हादसे पर दुख जताया है.
ये भी पढ़ें: 'प्रशासन सड़क पर नमाज अदा...', बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर के विरोध में उतरे देवकीनंदन ठाकुर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















