Gyanvapi Masjid Case: ज्ञानवापी मस्जिद के मसले पर असदुद्दीन ओवैसी का बयान, कहा- 'हुकूमत को ये बात बता रहा हूं कि...'
ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) को लेकर एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने के बयान ने फिर से राजनीतिक माहौल फिर से गर्म कर दिया.

Gyanvapi Masjid Verdict: यूपी की राजनीति में ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) को लेकर राजनीतिक बयान बाजी लगातार बढ़ती जा रही है. शनिवार को कोर्ट कमिश्नर के उपस्थिति में सर्वे का काम हुआ. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. पूरी प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है. हालांकि इसके बाद एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने इस मसले पर बयान देकर राजनीतिक माहौल फिर से गर्म कर दिया.
क्या बोले असदुद्दीन ओवैसी?
गुजरात के अहमदाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, "बाबरी मस्जिद पर कोर्ट का फैसला आ गया. अब ज्ञानवापी का मसला शुरू हो गया... हुकूमत को ये बात बता रहा हूं कि हमने एक बाबरी मस्जिद को खोया है दूसरी मस्जिद को हरगिज नहीं खोएंगे."
इससे पहले कोर्ट का फैसला आने पर भी उन्होंने बयान दिया था. तब उन्होंने एबीपी न्यूज़ से खास बात करते हुए कोर्ट के फैसले पर कहा कि आज का आदेश 1991 के फैसले का उल्लंघन है. फैसले के खिलाफ मस्जिद की कमेटी और पर्सनल लॉ बोर्ड को सुप्रीम कोर्ट जाना चाहिए. गर्मियों की छुट्टी से पहले ही तुरंत जाना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट के सामने मामले को रखा जाएगा.
पहले का हुआ सर्वे
वहीं शनिवार को पहले दिन का सर्वे खत्म हो चुका है. इस संबंध में जानकारी देते हुए वाराणसी के पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश ने कहा कि आज की कार्रवाई कोर्ट कमिश्नर के द्वारा पूरी की गई है. कल भी ये सर्वे जारी रहेगा. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. आदर्श माहौल में आज की सर्वे पूरी हुई है. पूरी प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है. यह कोर्ट का निर्देश है, हमारा कर्तव्य है कि इसे लागू किया जाए. हमने सुरक्षा के सारे इंतजाम किए और अब तक सब कुछ शांतिपूर्ण माहौल में हुआ है.
ये भी पढ़ें-
UP Corona Update: चौथी लहर की आशंका के बीच कम होने लगे कोरोना के नए मरीज, जानिए- आज क्या है स्थिति
Source: IOCL






















