आगरा में बारात में डीजे बजाने पर बवाल, दबंगों ने दूल्हे को घोड़ी से उतारकर लाठी-डंडों से पीटा
Agra News: पुलिस के मुताबिक़ दोनों पक्षों में डीजे को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद ठाकुर समाज के लोगों ने बारात पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. आरोपियों ने दूल्हे को भी पीटा.

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में दलित युवक की बारात चढ़ाने के लेकर बवाल मच गया. दबंगों ने डीजे को तेज आवाज में बजाने पर बारात पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया, जिसके बाद शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गई है. आरोपियों ने दूल्हे को घोड़ी से उतारकर जमकर मारपीट की. इस घटना में बाराती और घराती बड़ी संख्या में घायल हुए हैं. मारपीट की इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बताया जा रहा है कि मथुरा के रहने वाले एक युवक की आगरा के छलेसर गाँव की युवती से शादी हो रही थी. शादी समारोह एत्मादपुर थाना क्षेत्र में छलेसर के कृष्णा गार्डन में हो रहा था. बारात चढ़ने के दौरान डीजे बजना शुरू हुआ, जिस पर ठाकुर समाज को लोगों ने आपत्ति जताई, जिसके बाद दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया. इस बीच दबंगों ने लाठी डंडों से बारात पर हमला बोल दिया और उनके साथ जमकर मारपीट की.
दबंगों ने दूल्हे को भी घोड़ी से उतारकर पीटा
दबंगों ने दूल्हे को भी नहीं छोड़ा और उसे घोड़ी से उतारकर लाठी-डंडों से पीटा. बाराती और घराती सभी के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. आरोप है कि दबंगों ने दूल्हे की सोने की चेन भी छीन ली. बारातियों ने जब दूल्हे को बचाने की कोशिश की तो उनके साथ भी मारपीट की गई. दबंग मैरिज होम तक घुस आए और खूब हंगामा किया. इस घटना में दोनों पक्षों के कई लोगों को चोटे आईं हैं.
मैरिज होम में घुसकर की मारपीट घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल हो रही है. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. इस मामले में पीड़ित परिवार ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई हैं. पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक़ दोनों पक्षों में डीजे की आवाज को लेकर विवाद हुआ था. एक पक्ष की ओर से तहरीर मिल गई है दूसरे पक्ष की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. पुलिस आगे विधिक कार्रवाई करेगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















