आगरा के बाबा कल्याणदास की हत्या का पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा, दो साधु गिरफ्तार
UP News: आगरा पुलिस ने संत की हत्या का खुलासा 24 घंटे के भीतर ही कर दिया. पुलिस ने पास के ही रहने वाले दो साधुओं को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कुल्हाड़ी को भी बरामद कर लिया है.
Agra Murder Case: आगरा में मंदिर के एक संत की हत्या कर दी गई. मंदिर के संत बाबा की हत्या रंजिशन की गई थी जिसका पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर दिया. आश्रम में गंदगी को लेकर हुए विवाद के बाद दूसरे आश्रम के बाबाओं ने संत बाबा की हत्या की थी जो अब पुलिस की गिरफ्त में है. आगरा में बाबा कल्याणदास की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. बाबा की हत्या पास ही के आश्रम में रहने वाले दो साधुओं ने की थी. पुलिस ने हत्या के आरोपी दोनों साधुओं को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तमाल की गई कुल्हाड़ी को भी बरामद कर है.
मामला आगरा के थाना पिनाहट क्षेत्र के बीहड़ के आश्रम में बाबा कल्याणदास का शव मिला था जिसके बाद हड़कंप मच गया था. संत बाबा पिछले 10 सालों से मंदिर आश्रम में रह रहे थे. मंदिर में संत बाबा की हत्या की सूचना पर पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आश्रम में संत बाबा की हत्या की पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस ने हत्या की हर पहलू पर जांच कर रही थी. पुलिस की जांच में दूसरे आश्रम के बाबाओं के नाम सामने आए. बाबा के परिजन ने दो साधुओं पर हत्या का शक जताया था. पुलिस ने जिन बाबाओं पर शक जताया गया था उनकी जांच शुरू कर दी थी.
पुलिस ने दो हत्यारोपियों को किया गिरफ्तार
हत्या के खुलासा के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया. संत बाबा की हत्या के बाद से आरोपी फरार थे जिससे शक और गहरा हो गया. अब पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी दोनों बाबाओं ने बताया कि वह बाबा के आश्रम में जबरन गाय बांध रहे थे और गंदगी आश्रम में हो गई थी जिसके बाद बाबा कल्याणदास से विवाद हो गया था. गुस्से में आकर आरोपी साधुओं ने कुल्हाड़ी से बाबा कल्याणदास के सिर पर वार कर हत्या कर हत्या कर दी थी. अब पुलिस ने आरोपी दोनों बाबाओं को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी भी पुलिस ने बरामद कर किया है.
बाबा कल्याणदास की हत्या का खुलासा करते हुए एसीपी पिनाहट अशोक कुमार ने बताया कि, पिनाहट क्षेत्र में आश्रम के संत की हत्या का मामला सामने आया था जिसमे पुलिस टीम गठन किया गया था. पुलिस टीम में हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आश्रम में गंदगी को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद संत बाबा की हत्या कर दी गई थी. जिसका खुलासा 24 घंटे में किया गया है. हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद की गई है.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में जबरन धर्म परिवर्तन का खुलासा, पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार