आगरा में पुलिस सुरक्षा के बीच अदा की गई नमाज, वक्फ संशोधित बिल को लेकर रही चौकसी
UP News: आगरा में जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर रहा. जामा मस्जिद पर जुमा की नमाज अदा की गई, जिसमें बड़ी संख्या में नमाजी पहुंचे और शांतिपूर्ण नमाज अदा की गई.

Agra Juma Namaz: आगरा में आज जुमा की नमाज शांतिपूर्ण संपन्न हुई जिसको लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए थे. संसद में वक्फ बोर्ड संशोधन बिल लोकसभा और राज्यसभा में पास हो चुका है जिसको लेकर अलर्ट की स्थिति बनी हुई थी. किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना हो इसको लेकर आगरा पुलिस ने व्यापक इंतजाम किए. वक्फ बोर्ड कानून को लेकर अलर्ट जारी किया गया, साथ ही पुलिस भी एक्टिव मोड़ पर नजर आई. पुलिस के आला अधिकारी पैदल मार्च करते हुए नजर आए. आज जुमा का दिन है और आगरा की जामा मस्जिद पर जुमा की नमाज अदा की गई, जिसमें बड़ी संख्या में नवाजी पहुंचे और शांतिपूर्ण जुमा की नमाज संपन्न हुई.
सुरक्षा के लिहाज से पुलिस और पीएसी बल को तैनात किया गया. साथ ही पुलिस के आलाधिकारी भी लगातार मौके पर नजर बनाए हुए है. वक्फ बोर्ड बिल लेकर अफवाह फैलाने वालों या उपद्रव करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर है जिसको लेकर पुलिस ने व्यापक तैयारी की है. वक्फ बोर्ड बिल को लेकर पुलिस चौकसी बरत रही है और हर स्थिति पर नजर बनाए हुए है.
इसके साथ ही थाना और चौकी स्तर पर भी वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए निर्देशित किया गया है. लोगों से बातचीत भी की जा रही है. आगरा शहर में शांति व्यवस्था बनी हुई है और चारों ओर पुलिस की मुस्तैदी भी नजर आ रही है.
अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर
आगरा की जामा मस्जिद पर शुक्रवार को शांतिपूर्ण नमाज अदा की गई. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे. एडिशनल पुलिस कमिश्नर संजीव त्यागी ने बताया कि वक्फ संशोधन बिल को लेकर पुलिस अलर्ट है. हर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. अफवाह फैलाने वाले या फिर उपद्रव करने वालों पर पुलिस की नजर है. पुलिस ने व्यापक तैयारी भी की है, आज जुमा की नमाज शांतिपूर्ण संपन्न हुई है. आगरा में शांति व्यवस्था बनी हुई है, थाना स्तर पर भी निर्देशित किया गया है. लोगों से संपर्क स्थापित किया जा रहा है, आगरा पुलिस के सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम है.
ये भी पढ़ें: वक्फ बिल पर मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बोले- 'राजनीतिक लोगों के बहकावे में न आएं मुसलमान'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























