ग्रेटर आगरा शहर बसाने की तैयारी में है आगरा विकास प्राधिकरण, बोर्ड बैठक में पास हो चुका है प्रस्ताव
ग्रेटर आगरा इनर रिंग रोड टोल प्लाजा के एक तरफ बसाया जा रहा है. इनर रिंग रोड यमुना एक्सप्रेस वे और आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे को जोड़ता है. अधिकारी स्थलीय निरीक्षण भी कर चुके हैं.

Greater Agra Story: ग्रेटर नोएडा की तर्ज पर आगरा में भी बनने जा रहा है ग्रेटर आगरा. ताजमहल की वजह से दुनिया में मशहूर आगरा शहर का और विस्तार होने जा रहा है. लगातार बढ़ रही आबादी और जन सुविधाओं को लेकर बढ़ते प्रेशर के मद्देनजर आगरा में इनर रिंग रोड के एक तरफ आगरा विकास प्राधिकरण ग्रेटर आगरा शहर बसाने की तैयारी में है.
बोर्ड बैठक में पास हो चुका है प्रस्ताव
मंडलायुक्त अमित गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बोर्ड बैठक में प्रस्ताव भी पास हो गया है और ऐसे में अब आगरा विकास प्राधिकरण ग्रेटर आगरा को लेकर जमीनी खाका खींचने की तैयारी में है. आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजेंद्र पेंसिया के मुताबिक 700 हेक्टेयर में ग्रेटर आगरा को बसाया जा रहा है, जिसमें 80 से लेकर 100 हेक्टेयर जमीन लैंड पूलिंग के तहत अधिग्रहित की जाएगी.
स्थलीय निरीक्षण कर चुके हैं अधिकारी
जल्द ही आगरा विकास प्राधिकरण कंसलटेंसी फर्म का चयन भी कर लेगी. पैसे की कमी ना हो इसके लिए कई बैंकों से वार्ता भी चल रही है. जल्द ही 500 करोड़ का लोन भी आगरा विकास प्राधिकरण ग्रेटर आगरा को विकसित करने के लिए लेने जा रहा है. इस प्रॉजेक्ट को शुरू करने से पहले आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजेंद्र पेंसिया अपने अधिकारियों के साथ इनर रिंग रोड के पास स्थलीय निरीक्षण कर चुके हैं.
लगेंगे पर्यटन से जुड़े तमाम प्रोजेक्ट्स
आगरा में रहनकलां टोल के पास 440 हेक्टेयर जमीन ADA के पास पहले से ही है. वहीं सवा सौ-सवा सौ हेक्टेयर के 2 पॉकेट अलग से विकसित करने की योजना है. ग्रेटर आगरा में ना केवल रिहायशी कॉलोनी विकसित होगी बल्कि मेडिसिटी पार्क, इंडस्ट्रियल एक्टिविटीज के अलावा पर्यटन से जुड़े तमाम प्रोजेक्ट्स भी लगाने की योजना है.
एक्सप्रेस वे कनेक्टिविटी से मिलेगा लाभ
ग्रेटर आगरा इनर रिंग रोड टोल प्लाजा के एक तरफ बसाया जा रहा है. इनर रिंग रोड यमुना एक्सप्रेस वे और आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे को जोड़ता है. ऐसे में संपर्क मार्ग के हिसाब से ग्रेटर आगरा ताजनगरी की सबसे बेहतरीन लोकेशन होने जा रही है और आगामी भविष्य में हो सकता है यहां की जमीन के दाम कई गुना बढ़ जाएं.
ये भी पढ़ें:
राजभर का विवादित बयान, कहा- BJP के कई नेताओं ने अपनी बेटियों की शादी मुस्लिमों से कराई, उनका DNA एक
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















