Agra News: आगरा में स्क्रैप आईटम से बनी 26 फीट ऊंची लड्डू गोपाल की प्रतिमा, लोग ले रहे सेल्फी
UP News: यमुना नदी के किनारे से होकर जाने वाले मार्ग पर इस विशालकाय लड्डू गोपाल की प्रतिमा को स्थापित किया गया है जिससे राहगीर इस सुंदर और विशालकाय प्रतिमा को देखकर मोहित हो रहे है.

Agra News: आगरा शहर की तस्वीर बदल रही है. आगरा शहर के प्रमुख स्थानों पर कबाड़ का कमाल नजर आ रहा है. जिस कबाड़ को बेकार समझ कर गोदाम में जमा कर दिया जाता था अब उसी कबाड़ से कमाल हो रहा है. कबाड़ से कमाल का नजारा शहर के प्रमुख स्थानों पर देखा जा सकता है. आगरा नगर निगम में जमा हुए कबाड़ से अनेकों प्रकार की सुंदर आकृति बनाकर तैयार की गई है, जिन्हें आगरा शहर के अलग अलग स्थानों पर लगाया गया है. जिसकी तारीफ भी हो रही है. राह चलते हुए लोग इस कबाड़ के कमाल को देखकर मोहित हो रहे है.
इस कबाड़ के कमाल में सबसे सुंदर दृश्य यमुना किनारे पर नजर आ रहा है, जहां 26 फीट ऊंची लड्डू गोपाल की प्रतिमा को स्थापित किया गया है. यमुना नदी के किनारे से होकर जाने वाले मार्ग पर इस विशालकाय लड्डू गोपाल की प्रतिमा को स्थापित किया गया है जिससे राहगीर इस सुंदर और विशालकाय प्रतिमा को देखकर मोहित हो रहे है. साथ ही प्रतिमा के साथ सेल्फी ले रहे है. यमुना आरती स्थल के समीप लड्डू गोपाल की प्रतिमा को लगाया गया है. प्रतिमा के आस पास वॉल पर पेंटिंग भी गई है जिससे ब्रज क्षेत्र की झलक नजर आ रही है.
राहगीर क्लिक कर रहे हैं प्रतिमा की पिक्चर
यमुना किनारे पर ब्रज की झलक नजर आ रही है और यही वजह से कि राह चलते हुए लोग लड्डू गोपाल की प्रतिमा के साथ फोटो करा रहे है , सेल्फी ले रहे है . लड्डू गोपाल की इस 26 फीट ऊंची विशालकाय प्रतिमा को पूरी तरह से कबाड़ के आइटम से बनाया गया है , वह कबाड़ जो आगरा नगर निगम के गोदाम में जमा हो रहा था . इस प्रतिमा को करीब दो महीने से अधिक समय में तैयार किया गया है .
आगरा के यमुना किनारे पर ब्रज की झलक नजर आ रही है. लड्डू गोपाल की इस सुंदर प्रतिमा को देख राह चलते हुए लोग अपने वाहनों को रोक कर फोटो खींच रहे है और सेल्फी ले रहे है. यमुना किनारा मार्ग वह है जो ताजमहल और आगरा किले की ओर जाता है. इस रास्ते से होकर बड़ी संख्या में लोग गुजरते है और यह दृश्य लोगो को आकर्षित कर रहा है. लोग अपने वाहनों को रोककर एक बार जरूर इस सुंदर प्रतिमा को निहार रहे है. राहगीरों का कहना है कि यमुना नदी के किनारे लड्डू गोपाल की प्रतिमा को देखकर बहुत अच्छा लग रहा है, ऐसा लग रहा है जैसे वृदांवन में आ गए हो , ब्रज की झलक नजर आ रही है, आगरा की बदल रहा है.
ये भी पढ़ें: 'कुछ मुसलमान वक्फ की जमीन...', मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव के गंगा स्नान पर कसा तंज
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















