दिनेश खटीक के इस्तीफे पर RLD का आरोप- यह सरकार की दलित विरोधी मानसिकता को दर्शाता है
यूपी के मंत्री दिनेश खटीक के इस्तीफे के बाद विपक्षी पार्टियों ने बीजेपी को घेरना शुरू कर दिया है. सपा के बाद अब रालोद ने यूपी सरकार को दलित विरोधी बताया है.

RLD on Dinesh Khatik: यूपी के मंत्री दिनेश खटीक (Dinesh Khatik) के इस्तीफे की खबर पर यूपी की सियासत तेज हो गई है. सपा के बाद अब जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) की रालोद (RLD) ने भी बीजेपी (BJP) नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधा है. रालोद ने सरकार को दलित विरोधी बताते हुए कहा कि बीजेपी की चुनाव के दौरान और चुनाव के बाद की मानसिकता में फर्क है.
दलित विरोधी मानसिकता दर्शाता है- रालोद
रालोद ने दिनेश खटीक के इस्तीफे की चिट्ठी शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'हम दलितों का छुआ पानी भी नहीं पीते' अब तक ये लाइनें अखबार में पढ़ते थे. अब सरकार में देख रहे हैं. जलशक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक का इस्तीफा सरकार की दलित विरोधी मानसिकता को दर्शाता है. चुनाव के दौरान और चुनाव बाद के माहौल और मानसिकता में इतना फर्क है.'
खटीक ने लगाए हैं ये आरोप
उल्लेखनीय है कि मंत्री दिनेश खटीक ने 19 जुलाई को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नाम चिट्ठी में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली यूपी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. दिनेश खटीक ने तबादले से लेकर नमामि गंगे परियोजना में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. उनका आरोप है कि दलित होने की वजह से विभाग में उनकी सुनवाई नहीं होती और न ही किसी बैठक को लेकर उन्हें जानकारी ही दी जाती है.
UP Weather Update: लखनऊ और कानपुर में जमकर हुई बारिश, अब राज्य के सात जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
बता दें कि रालोद से पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी राज्य सरकार को इस मसले पर घेर चुके हैं. उन्होंने तंज मारते हुए कहा था कि बुलडोजर उल्टा भी चलता है. अखिलेश ने आज एक ट्वीट किया, 'जहां मंत्री होने का सम्मान तो नहीं लेकिन दलित होने का अपमान मिले. ऐसी भेदभावपूर्ण बीजेपी सरकार से त्यागपत्र देना ही अपने समाज का मान रखने के लिए यथोचित उपाय है. कभी-कभी बुलडोजर उल्टा भी चलता है.'
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















