निजी खुन्नस या फिर....वकील ने डॉक्टर के खिलाफ की फर्जी शिकायत
रुड़की ब्लड बैंक में तैनात रहे डॉ. रजत सैनी का ट्रांसफर कुछ दिन पहले हरिद्वार ब्लड बैंक हुआ है।

हरिद्वार, एबीपी गंगा: शहर में वकील द्वारा एक डॉक्टर की फर्जी शिकायत का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस वकील को गुरुवार गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक डीएम और सीएमओ को ई-मेल और मैसेज भेजकर डॉक्टर की फर्जी शिकायत की थी। वह लखनऊ में वकालत करता था। पुलिस की कड़ी पूछताछ में ये बातें सामने आईं।
ये था मामला
रुड़की ब्लड बैंक में तैनात रहे डॉ. रजत सैनी का ट्रांसफर कुछ दिन पहले हरिद्वार ब्लड बैंक हुआ है। करीब एक हफ्ते से जिलाधिकारी दीपक रावत और सीएमओ डॉ. प्रेमलाल के मोबाइल पर एक अंजान नंबर से डॉ. रजत सैनी की शिकायत की जा रही थी। जिसमें दावा किया जा रहा था कि डॉ. रजत सैनी ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अपना तबादला कराया है। मैसेज करने के साथ-साथ कुछ ई-मेल भी भेजे गए। जिसमें हाईकोर्ट का एक आदेश भेजा गया। इस आदेश का हवाला देते हुए भी डॉ. रजत सैनी के ट्रांसफर को गलत बताया गया। शुरूआती जांच में शिकायत फर्जी निकली।
हाईकोर्ट का जो आदेश डीएम व सीएमओ को भेजा गया, उसका डॉ. रजत सैनी से कोई कनेक्शन भी नहीं निकला। जिससे यह माना गया कि शिकायत पूरी तरह फर्जी है। आला अधिकारियों के निर्देश पर एसीएमओ डॉ. एचडी शाक्य ने अंजान मोबाइल नंबर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले की जांच रानीपुर कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट को दी गई थी।
पुलिस ने तेजी दिखाते हुए 24 घंटे के भीतर फर्जी शिकायत करने वाले को ढूंढ निकाला। रानीपुर कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपी तौफीकुल हक पुत्र कमरूदीन उक निवासी चिनहट, लखनऊ का रहने वाला है। उसने लॉ किया हुआ है। वह डॉ. रजत सैनी का परिचित है। इन दिनों वह लखनऊ से हरिद्वार आया हुआ था। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल पूछताछ की जा रही है।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















