ABP Ganga Shiksha E Samvaad LIVE: CCSU मेरठ के कुलपति बोले- यूपी में कोरोना कर्फ्यू में ढील मिलते ही परीक्षा करा लेंगे
ABP Ganga Shiksha E Samvaad LIVE: शिक्षा ई संवाद प्रोग्राम के पीछे का विचार शिक्षा पर महामारी के प्रभाव को समझना, वर्तमान चुनौतियों और उठाए जा रहे उपायों पर चर्चा करना है. पल पल की अपडेट के लिए बने रहें एबीपी गंगा के साथ.

Background
Shiksha e-Samvaad: जानलेवा कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने पूरे देश को काफी प्रभावित किया है. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी कोरोना से लोगों का बुरा हाल हो गया. हालांकि अब कोरोना का ग्राफ धीरे-धीरे नीचे आ रहा है. लेकिन अभी भी खतरा टला नहीं है. देश में अभी भी कोरोना की तीसरी लहर की संभावना जताई जा रही है. माना जा रहा है कि तीसरी लहर का सबसे ज्यादा असर बच्चों पर होगा. इसी को ध्यान में रखते हुए यूपी और उत्तराखंड बोर्ड ने अपनी परीक्षाएं भी रद्द कर दी हैं.
कोरोना की वजह से शिक्षा पर क्या असर पड़ा है यह जानने के लिए आपका चैनल एबीपी गंगा एक खास कार्यक्रम शिक्षा ई संवाद लेकर आया है. इस प्रोग्राम के पीछे का विचार शिक्षा पर महामारी के प्रभाव को समझना, वर्तमान चुनौतियों और उठाए जा रहे उपायों पर चर्चा करना है. इस विशेष कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री यूपी दिनेश शर्मा, क्षेत्र के विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति और कुछ अन्य विशेषज्ञ शामिल होंगे.
ऑल इंडिया लेवल पर एंट्रेंस एग्जाम नहीं हो पाया- डॉ अरविंद कुमार
शिक्षा e-संवाद में रानी लक्ष्मीबाई सेंट्रल यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ अरविंद कुमार ने कहा कि, कोविड की वजह से विश्वविद्यालय में ऑल इंडिया लेवल पर एंट्रेंस एग्जाम नहीं हो पाया. हमारे यहां सभी राज्यों के बच्चे आते हैं. कोरोना को लेकर कोई तारीख अभी तक एनाउंस नहीं हुई है. दिसंबर में बच्चों को बुलाया था. एग्रीकल्चर में प्रैक्टिकल जरूरी है लेकिन हमने ऑनलाइन क्लासेज के दौरान जितना भी संभव था उसे पूरा किया. बाद में बच्चों को ऑफलाइन प्रैक्टिकल करवाया गया.
परीक्षा को लेकर विचार किया जा रहा है- प्रोफेसर विनय पाठक
एबीपी गंगा के खास कार्यक्रम शिक्षा e-संवाद में कानपुर के छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक ने बताया कि परीक्षा को लेकर क्या विचार किया जा रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि किस तरीके ऑनलाइन तरीके से छात्रों को शिक्षा दी जा रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















