काशीपुर में दिखा एबीपी गंगा का असर, नेपाली लोगों को पहुंचा राशन
यहां काशीपुर में एबीपी गंगा की ख़बर का असर देखने को मिला है। काशीपुर में रह रहे नेपाली लोगों तक प्रशासन ने खाना पहुंचाया।

काशीपुर, एबीपी गंगा। यहां एबीपी गंगा की ख़बर का असर देखने को मिला है। बता दें कि गत दिवस एबीपी गंगा ने काशीपुर में रह रहे नेपाली लोगों को भोजन न मिलने का मुद्दा उठाया था। ये लोग पत्ते खाकर गुजारा करने को मजबूर थे। लेकिन जैसे ही एबीपी गंगा ने इन लोगों की आवाज उठाई तो प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया।

जिसके बाद आज नगर निगम के सहायक नगर अधिकारी आलोक खुद इन युवकों को राशन सामग्री देने इनके घर पहुंचे। वहीं, आईटीआई थाना प्रभारी ने भी युवकों को हर सम्भव सहायता का भरोसा दिलाया। गौरतलब है बुधवार को एबीपी गंगा ने काशीपुर में रह रहे 25 नेपाली युवकों के मर्म को प्रमुखता से सांझा किया गया था। उधर, नगर के कई समाजसेवी संगठनों ने भी मदद को हाथ आगे बढ़ाए हैं।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















