Watch: किस्मत थी जो बच गया, ट्रक के नीचे आने से बाल-बाल बचा बाइक सवार, वीडियो देख चौंक जाएंगे
Uttarakhand Viral Video: उत्तराखंड के भीमताल में एक बाइक सवार का अचानक संतुलन बिगड़ने से सड़क पर गिर गया और बाल-बाल बचा. इस पूरी घटना का वीडियो पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. देखिए वीडियो.

Uttarakhand News: उत्तराखंड के नैनीताल जिले के भीमताल क्षेत्र से एक खतरनाक हादसे का वीडियो सामने आया है, जिसने लोगों की सांसें रोक दीं. इस वीडियो में एक व्यक्ति मौत के मुंह में जाने से बाल-बाल बच गया. बताया जा रहा है कि यह घटना भीमताल-हल्द्वानी मार्ग पर हुई.
संतुलन बिगड़ने से सड़क पर गिरा बाइक चालक
जानकारी के अनुसार, एक बाइक सवार व्यक्ति सड़क पर जा रहा था. अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर गिर पड़ा. ठीक उसी समय सामने से एक तेज रफ्तार ट्रक आ रहा था. यदि बाइक सवार कुछ कदम और आगे गिरता, तो वह सीधे ट्रक के नीचे आ सकता था और एक बड़ा हादसा हो सकता था. लेकिन किस्मत ने उसका साथ दिया और वह समय रहते खुद को सड़क से हटाने में सफल रहा.
View this post on Instagram
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गिरने के बाद बाइक सवार तुरंत ही सड़क से किनारे की ओर लुढ़कता है. यह नजारा देखकर आसपास मौजूद लोग भी दंग रह गए. राहगीरों ने तुरंत उस व्यक्ति की मदद की और उसे सुरक्षित किनारे पर लाया. हालांकि, इस घटना में व्यक्ति को हल्की चोटें आईं, लेकिन उसकी जान बच गई.
सड़क संकरी होने की वजह से हुआ हादसा
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क पर कई बार इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं. सड़क संकरी होने के साथ-साथ यहां वाहनों की तेज रफ्तार भी हादसों की वजह बनती है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इसे देखकर हैरान हैं और बाइक सवार की किस्मत की तारीफ कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
Watch: ऊपर चल रही थी ट्रेन, नीचे ढहा पुल की नींव का हिस्सा, हादसे का लाइव वीडियो वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























