एक्सप्लोरर
Rajasthan News: उदयपुर पुलिस ने पकड़ा असला, बड़ी संख्या में बंदूकें और गोलियां जब्त, तीन गिरफ्तार
Rajasthan News: उदयपुर पुलिस ने चुनावी चेकिंग के दौरान बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस टीम ने बड़ी मात्रा में असला जब्त किया है जिसमें बंदूके और गोलियां बरामद की है.

उदयपुर पुलिस ने चुनावी चेकिंग के दौरान की बड़ी कार्रवाई
Source : विपिन सोलंकी
उदयपुर पुलिस ने चुनावी चैकिंग के दौरान बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है. पुलिस टीम ने बड़ी मात्रा में असला जब्त किया है जिसमें बंदूके और गोलियां बरामद की है. इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. वहीं अब पुलिस मामले में पूछताछ और जांच कर रही है कि आखिर आरोपी इतने असला को कहा से लेकर आए और इसका क्या उपयोग करने वाले थे.
एसपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मध्यनजर पुलिस मुख्यालय जयपुर द्वारा चलाया जा रहा अवैध अधियार की धरपकड विशेष अभियान में मावली पुलिस ने कार्यवाही को अंजाम दिया है. मावली थानाधिकारी रावत सिंह को 8 अक्टूबर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक 23 साल का धारीदार शर्ट जिस पेंट पहना हुआ नाथद्वारा की तरफ से आया है. जिसके पास एक देसी पिस्टल हो सकती है. वह मावली तिराहे पर खड़ा हुआ है और किसी का इन्तजार कर रहा है.
सूचना पर थानाधिकारी रतन सिंह मय टीम मौके पर पहुंचा जहां पर व्यक्ति दिखा. पुलिस को देख कर जाने लगा जिसको रोका और तलाशी ली तो उसके पास से आरोपी युवक प्रकाश सुधार के पास से एक देशी पिस्टल और कारतूस बरामद हुआ. प्रकाश सुधार ने पूछताछ में चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेडा निवासी विजय गुर्जर से खरीद कर लाना बताया. प्रकाश सुधार को गिरफ्तार कर जांच की.
अनुसंधान के दौरान टिम द्वारा 10 अक्टूबर को आरोपी प्रकाश उर्फ की सूचना पर आरोपी नितिन उर्फ निक्की को जिले के ही फतेहनगर से गिरफ्तार किया. आरोपी नितिन निक्की द्वारा ही प्रकाश उर्फ भूरिया को पिस्टल व कार्टिज़ देना कबूल किया गया. नितिन उर्फ निक्की से गहन तफ्तीश की गई तो नितिन द्वारा अपने निवासरत मकान से भारी मात्रा में असला 7 देशी पिस्टल 4 मैग्जीन में 66 पिस्टल के जिन्दा कार्टिज राउण्ड बरामद किए गए. जांच के दौरान गैंग का सदस्य वांछित आरोपी विजय किशन को भी गिरफ्तार कर जांच जारी रखी.
ये भी पढ़ें: MP Election 2023: 'लास्ट में फर्स्ट होने के चक्कर में खेल रहे कास्ट गेम,' गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का कांग्रेस पर तंज
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL





















