जनगणना पर सियासत, सचिन पायलट ने उठाए सवाल, कहा- 'सरकार की नीयत...'
Sachin Pilot News: सचिन पायलट ने कहा कि जाति जनगणना की मांग को अर्बन नक्सल बताने वाली मोदी सरकार राहुल गांधी की मांग के दबाव में झुकी. उन्होंने कहा कि बीजेपी जाति जनगणना के खिलाफ थी.

Sachin Pilot On Caste Census: केंद्र सरकार द्वारा जनगणना को लेकर एक दिन पहले जारी किए गए नोटिफिकेशन में 'जाति जनगणना' का जिक्र नहीं होने को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं. कांग्रेस ने इस पर तेलंगाना मॉडल अपनाने की नसीहत दी है. कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने निशाना साधते हुए कहा कि सरकार की नीयत में खोट है.
सचिन पायलट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, जनगणना के नोटिफिकेशन में जाति का जिक्र नहीं किया गया, पर्याप्त बजट का आवंटन नहीं किया गया और जनगणना को दो साल बाद करवाने का ऐलान किया गया. पायलट ने ये भी कहा कि जाति जनगणना की मांग को अर्बन नक्सल बताने वाली मोदी सरकार राहुल गांधी की मांग के दबाव में झुकी. पायलट ने मांग की है कि जनगणना में केवल जाति के आंकड़े ना जुटाए बल्कि तेलंगाना सरकार द्वारा करवाए गए जाति सर्वे का मॉडल अपनाए सरकार.
'बीजेपी जातिगत जनगणना के खिलाफ थी'
सुधांशु त्रिवेदी पर पलटवार करते हुए सचिन पायलट ने कहा कि किसी प्रमाण की जरूरत नहीं है कि बीजेपी जाति जनगणना के खिलाफ थी. बीजेपी ने सालों तक इसका मजाक उड़ाया. पीएम ने इसे अर्बन नक्सल तक बता दिया था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























