Rajasthan Weather: राजस्थान में करवट लेने वाला है मौसम, आंधी-बारिश के बाद अब लू का अलर्ट
Rajasthan Weather Update: मौसम विभाग ने जोधपुर और बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में 14 मई से अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री दर्ज होने और कहीं-कहीं लू का नया दौर शुरू होने की संभावना जताई है.

Rajasthan Weather News: राजस्थान के अनेक इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ के असर से बीते चौबीस घंटे में आंधी चली और बारिश हुई. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, इस दौरान सीकर जिले में धूल भरी आंधी आई, जबकि राज्य में कहीं-कहीं बादलों की गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. सबसे अधिक, 37 मिलीमीटर बारिश सीकर में हुई.
राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बीकानेर में 42.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम केंद्र के अनुसार, 13 मई से पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में आंधी-बारिश की गतिविधियों में कमी होने और तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने की संभावना है.
वहीं जोधपुर, बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में 14 मई से अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री दर्ज होने और कहीं-कहीं 'लू' का नया दौर शुरू होने की संभावना है.
इससे पहले मौसम विभाग ने राजस्थान में मंगलवार से तापमान बढ़ने भीषण गर्मी का एक नया दौर शुरू होने का अनुमान व्यक्त किया था. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, बीते चौबीस घंटे में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बीकानेर में 42.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने की संभावना
मौसम विभाग ने 13 मई से पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों से आंधी-बारिश की गतिविधियों में कमी होने और तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने की संभावना जताई थी. जोधपुर और बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में 14 मई से अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री दर्ज होने और कहीं-कहीं लू का नया दौर शुरू होने की संभावना जताई थी.
Source: IOCL























