गोविंद सिंह डोटासरा बोले- 'मेजर दलपत सिंह के बलिदान को नहीं भुला सकते', सीकर में होगा कार्यक्रम
Rajasthan News: इस कार्यक्रम का आयोजन 23 सितंबर को सीकर में प्रधान जी का जाव में आयोजित किया जाएगा, जहां पर रवाना राजपूत समाज के प्रदेश भर से लोग यहां पर पहुंचेंगे.

प्रथम विश्वयुद्ध में अपनी बहादुरी और साहस के दम पर अमर शहीद मेजर दलपत सिंह ने इजरायल के हाइफा शहर में विजय हासिल की थी. उस समय यह शहर जर्मन और तुर्की सेना के कब्जे में था. इस युद्ध में दलपत सिंह की टुकड़ी ने बंदूक और तोपों का मुकाबला तलवार और भाले से किया था.
ऐसे वीर योद्धा के 107वें बलिदान दिवस के अवसर पर सीकर में प्रधान जी का जाव मे शाहिद वीरांगनाओं के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए आज रावणा राजपूत समाज के लोगो ने पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा से कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन विमोचन करवाया.
गोविंद डोटासरा ने कहा कि मेजर दलपत सिंह शेखावत के 107वें बलिदान दिवस के उपलक्ष में 23 सितंबर को सीकर के प्रधान जी का जाव में रावणा राजपूत समाज की ओर से श्रद्धांजलि सभा, शहीद वीरांगना सम्मान सम्मेलन का आयोजन होगा.
उन्होंने आगे कहा कि मेजर दलपत सिंह शेखावत ने इजरायल के हाई फाई शहर को तुर्की और जर्मन सेना के कब्जे से मुक्त करवाया था दलपत सिंह ने जोधपुर सेना की टुकड़ी के साथ साहस का परिचय दिया उनके बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता.
बता दें कि 23 सितंबर को इस कार्यक्रम का आयोजन सीकर जिले मे प्रधान जी का जाव में आयोजित किया जाएगा जहां पर रवाना राजपूत समाज के प्रदेश भर से लोग यहां पर पहुंचेंगे और शहीद वीरांगनाओं का सम्मान किया जाएगा. वहीं साथ-साथ जन जागृति सम्मेलन भी होगा जिसके माध्यम से समाज में कुरीतियों को खत्म करने की बात होगी और मेजर दलपत सिंह शेखावत की जीवनी पर प्रकाश डाला जाएगा
23 सितंबर को पूरे प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कार्यक्रम रखे गए हैं शाहिद दलपत सिंह शेखावत को लोग आज भी हाई-फाई हीरो के नाम से जानते हैं उन्होंने देश और दुनिया में भारत का नाम रोशन किया. अंग्रेज सरकार ने उन्हें मरणोपरांत विक्टोरिया क्रॉस मेडल व मिलिट्री क्रॉस से भी सम्मानित किया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























