राजस्थान: परबतसर में भीषण सड़क हादसा, बस और कार की टक्कर में 4 लोगों की दर्दनाक मौत
Parbatsar Road Accident: डीडवाना कुचामन क्षेत्र के परबतसर में हनुमानगढ़–किशनगढ़ मेगा हाइवे पर आईटीआई कॉलेज के सामने ये हादसा हुआ. स्लीपर बस और दो कारों में भीषण टक्कर हो गई.

Rajasthan Road Accident: राजस्थान के डीडवाना कुचामन क्षेत्र के परबतसर में शनिवार (21 जून) को भीषण सड़क हादसा हुआ है. इसमें 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन साल की बच्ची समेत दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं. दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम वहां पहुंची. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक हनुमानगढ़–किशनगढ़ मेगा हाइवे पर आईटीआई कॉलेज के सामने स्लीपर बस और दो कारों में भीषण टक्कर हो गई, जिसके बाद चार लोगों की जान चली गई. घटना के बाद अफरातफरी का माहौल बन गया.
VIDEO | Rajasthan: Four dead, two injured in a collision between a bus and cars on Parbatsar Highway in Didwana. More details awaited.
— Press Trust of India (@PTI_News) June 21, 2025
(Source: Third Party)#Rajasthan pic.twitter.com/QynDjS3m5u
ओवरटेक करने के दौरान भीषण सड़क हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक स्विफ्ट कार किशनगढ़ से सीकर की ओर जा रही थी. वहीं, स्लीपर बस भी किशनगढ़ की दिशा में बढ़ रही थी. इसी दौरान एक किआ कार ने ओवरटेक करते हुए सामने से आ रही स्विफ्ट कार को टक्कर मार दी, जिससे स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर स्लीपर बस से जा भिड़ी.
दुर्घटना में स्विफ्ट कार के परखच्चे उड़ गए
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्विफ्ट कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोग अंदर ही बुरी तरह फंस गए. मौके पर पहुंचे लोगों ने तुरंत घायलों को परबतसर के राजकीय उप-जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया, वहीं एक अन्य व्यक्ति की अजमेर रेफर करते समय रास्ते में मौत हो गई.
क्षतिग्रस्त गाड़ियों को क्रेन की सहायता से हटाया गया
दुर्घटना में एक तीन साल की मासूम बच्ची और एक महिला गंभीर रूप से घायल हैं. दोनों को अजमेर रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. सूचना मिलते ही परबतसर पुलिस मौके पर पहुंची थी और फिर क्षतिग्रस्त गाड़ियों को क्रेन की सहायता से हटवाकर यातायात बहाल किया गया. पुलिस घटना की जांच कर रही है. फिलहाल तीनों गाड़ियों को पुलिस ने जब्त कर लिया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















