एक्सप्लोरर
Alwar News: अलवर में कांग्रेस विधायक के बेटे और बीजेपी सांसद में हुई कहासुनी, जानें- क्या है पूरा मामला
Rajasthan News: सांसद रंजीता कोली भरतपुर के कामां में हुए प्रधानमंत्री आवास योजना के घोटाले को लेकर कांफ्रेंस के लिए सर्किट हाउस पहंची थी, इसी दौरान विधायक बाबूलाल बैरवा के बेटे से कहासुनी हुई.

(विधायक पिता की गाड़ी लेकर सर्किट हाउस पहुंचा था अवधेश बैरवा)
Rajasthan News: राजस्थान (Rajasthan) के अलवर (Alwar) की कठूमर विधानसभा (Kathumar Assembly) से कांग्रेस विधायक बाबूलाल बैरवा (Congress MLA Babulal Bairwa) की विधायक लिखी गाड़ी में उनका बेटा अवधेश बैरवा रौब के साथ घूमता हुआ नजर आया है. दरअसल अवधेश बैरवा (Awadhesh Bairwa) अपने विधायक पिता की गाड़ी में सवार होकर भरतपुर पहुंचा था, वहां रौब दिखाते हुए सर्किट हाउस में आराम करने के लिए कमरा भी खुलवा लिया था. उसी दौरान भरतपुर (Bharatpur) से बीजेपी सांसद रंजीता कोली (BJP MP Ranjeeta Koli) भी सर्किट हाउस के उसी हॉल में जा पहुंची, जिसमें अवधेश बैरवा आराम से बैठा था.
इसके बाद जब सांसद रंजीता कोली ने विधायक के बेटे को सोफा पर तरीके से बैठने के लिए कहा तो दोनों में कहासुनी हो गई. दरअसल सांसद रंजीता कोली भरतपुर के कामां में हुए प्रधानमंत्री आवास योजना के घोटाले को लेकर कांफ्रेंस के लिए सर्किट हाउस पहंची थी, जब सांसद हॉल में पहुंची तो वहां विधायक बाबूलाल बैरवा का पुत्र अवधेश बैरवा हॉल के अंदर सोफे पर आराम से बैठा था. इसके बाद जब सांसद ने उससे पूछा कि आप कौन हैं और सर्किट हाउस में कैसे तो उसने कहा में विधायक का बेटा हूं और किसी मीटिंग के लिए यहां आया हूं.
अवधेश बैरवा ने दिया ये जवाब
गौरतलब है कि सर्किट हाउस में सिर्फ राजनितिक जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी ही रुक सकते हैं, लेकिन विधायक के पुत्र ने अपने पिता का रौब दिखाकर वहां आराम से बैठा था. जब सर्किट हाउस के कर्मचारियों से विधायक पुत्र के बारे में पूछा गया तो उन्होंने भी उसे नहीं जानने की बात कही. विधायक पुत्र अवधेश बैरवा से पूछा गया तो उन्होंने बताया, "मेरे पिता बाबूलाल बैरवा कठूमर से कांग्रेस विधायक हैं और मै उनका बेटा हूं. उनकी गाड़ी में घूम सकता हूं." जब उनसे पूछा गया कि क्या आप अपने पिता की जगह विधानसभा में भी जा सकते हो तो उसने कहा कि विधानसभा में तो नहीं जा सकता लेकिन उनकी विधायक लिखी गाड़ी में कहीं भी जा सकता हूं.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
मनोरंजन
क्रिकेट
Source: IOCL






















