Rajasthan Exit Poll 2024: राजस्थान में BJP और कांग्रेस को कितने-कितने वोट? एबीपी- सी वोटर एग्जिट पोल के आंकड़ों ने चौंकाया
Rajasthan Exit Poll 2024: पिछले लोकसभा चुनाव में BJP का वोट शेयर कांग्रेस से कहीं ज्यादा रहा था. वहीं इस बार दोनों पार्टियों का वोट शेयर कितना रहेगा, इसको लेकर एबीपी सी वोटर के लिए एग्जिट पोल किया है.

Lok Sabha Election Exit Poll 2024: लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले एग्जिट पोल का आंकड़ा सामने आया है, जिसमें राजस्थान में बीजेपी को बंपर जीत मिलती दिख रही है. एग्जिट पोल अनुसार इस बार राजस्थान में बीजेपी को 21 से 23 जबकि इंडिया गठबंधन के हाथ एक से तीन सीट लग सकती हैं.
वहीं वोट शेयर की बात करें तो एबीपी- सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक इस बार राजस्थान में लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 55 फीसदी तो वहीं कांग्रेस को 39 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है.
Disclaimer: एबीपी सी वोटर एग्जिट पोल सर्वे 19 जून से 1 जून 2024 के बीच किया गया है. इसका सैंपल साइज 4 लाख 31 हजार 182 है और ये सर्वे सभी 543 लोकसभा सीटों पर किया गया, जिनमें 4129 विधानसभा सीटें शामिल हैं. एबीपी सी वोटर सर्वे का राज्य स्तर पर मार्जिन ऑफ एरर + और -3 प्रतिशत और क्षेत्रीय स्तर पर + और -5 प्रतिशत है.
टॉप हेडलाइंस

