एक्सप्लोरर
Rajasthan News: भजनलाल शर्मा के मुख्यमंत्री बनते ही भरतपुर में प्रशासन अलर्ट, CM के गांव में सड़क और पानी की व्यवस्था दुरुस्त
Bharatpur News: नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम का ऐलान होते ही भरतपुर में उनके गांव अटारी में सड़क दुरुस्त होने लगी. घर के सामने पानी लीकेज को सही करने के लिए वाटर वर्क्स की टीम भी पहुंच गई.

(राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा)
Source : SOCIAL MEDIA
Rajasthan News: राजस्थान में मुख्यमंत्री पद के लिए नाम की घोषणा होते ही नए भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) के गांव अटारी में जेसीबी पहुंची और सड़क को दुरुस्त करने का काम शुरू किया गया. इसके साथ ही भरतपुर के जवाहर नगर स्थित सीएम मकान के सामने पानी के लीकेज को सही करने वाटर वर्क्स की टीम भी पहुंच गई. भजनलाल शर्मा के घर के पास कचरा पड़ा था, जिसे उठाने के लिए नगर निगम की टीम भी पहुंच गई.
राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के रूप में आज यानी 15 दिसंबर को भजन लाल शर्मा शपथ लेंगे. वहीं जिस दिन से मुख्यमंत्री के लिए भजनलाल शर्मा के नाम का ऐलान हुआ है, तब से भरतपुर प्रशासन अलर्ट हो गया है. भजनलाल शर्मा के नदबई विधानसभा क्षेत्र के उनके पैतृक गांव अटारी में भी जेसीबी पहुंच कर सड़कों को दुरुस्त करने में लगी है.
जानिए भजनलाल शर्मा के गांववालों ने क्या कहा?
नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के गांव अटारी के रहने वाले ग्रामीणों से जब एबीपी न्यूज ने बात की तो उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान होते ही गांव में जेसीबी चलने लग गई. वहीं शपथ के बाद जब मुख्यमंत्री की कुर्सी पर भजनलाल शर्मा बैठेंगे, तो गांव का ही नहीं भरतपुर और राजस्थान का भी काफी विकास होगा. वहीं भरतपुर की जवाहर नगर कॉलोनी स्थित भजनलाल शर्मा के मकान के आगे काफी दिन से वाटर वर्क्स की पाइप लाइन लीकेज थी, लेकिन कई बार शिकायत करने के बाद भी किसी ने नहीं सुनी और सड़क पर पानी लीक होता रहा.
वहीं जैसे ही भजनलाल शर्मा के नाम का ऐलान मुख्यमंत्री के लिए हुआ टीम पाइप लाइन को सही करने पहुंच गई. सफाईकर्मियों की टीम भजन लाल शर्मा के निवास के पास साफ सफाई में लग गई. पड़ोसियों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई नहीं सुनता था, लेकिन अब मुख्यमंत्री के शपथ लेने से पहले ही प्रशासन सतर्क हो गया है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL





















