Rajasthan News: यूरोप की तरह होंगे राजस्थान के कई रेलवे स्टेशन, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया दावा
Rajasthan News: रेल मंत्री ने बताया है कि इस साल लगभग 57 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है. इसके साथ ही इस साल के लिए 7565 करोड़ रुपये का आवंटन भी कर दिया है.
Ashwini Vaishnaw Visit Rajasthan: राजस्थान की राजधानी जयपुर पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रोजगार मेले के तहत अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे. रेलमंत्री अश्विनी ने जयपुर में आयोजित किये गए विभिन्न कार्यक्रमों में भी शिरकत की और जयपुर के गांधीनगर रेलवे स्टेशन के रि-डेवलपमेंट का भी निरीक्षण किया. इस मौके पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा की राजस्थान के लगभग आधा दर्जन रेलवे स्टेशन की सूरत बदलने वाली है अब राजस्थान के रेलवे स्टेशन यूरोप के किसी भी रेलवे स्टेशन से कम नजर नहीं आएंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर मनाए जाने वाले अमृत महोत्सव के मौके पर देश में 75 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जिसे रोजगार मेले का नाम दिया गया है. इस मौके पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेलवे में पूरी तरह परिवर्तन ला रहे हैं. इससे पहले किसी भी स्टेशन पर जाने में मुंह और नाक को बंद करना पड़ता था, लेकिन अब सभी रेलवे स्टेशन पर साफ सफाई मिल रही है.
रेल मंत्री ने कहा कि आने वाले 50 साल को ध्यान में रखते हुए रेल और रेलवे स्टेशन की कार्य योजना बनाकर उन्हें तैयार किया जा रहा है. देश में केंद्र के सभी मंत्रालयों की तरफ से 75 हजार नियुक्ति पत्र सौपें जा रहे हैं. आने वाले कुछ महीनो में लगभग 10 लाख युवाओं को रोजगार से जोड़कर नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे. रेल मंत्री ने बताया है कि इस साल लगभग 57 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है. इसके साथ ही इस साल के लिए 7565 करोड़ रुपये का आवंटन भी कर दिया है.
दिव्यांगों को वितरण की स्कूटी
रेलमंत्री रोजगार मेले में नियुक्ति पत्र सौंपने के बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर पहुंचे. वहां राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनिया के जन्मदिवस के मौके पर 23 दिव्यांगों को स्कूटी वितरण कार्यक्रम में शिरकत की.
राजस्थान में इन स्टेशन की बदलेगी सूरत
रेल मंत्री ने बताया की रेलवे विभाग जल्दी ही राजस्थान के लगभग आधा दर्जन रेलवे स्टेशन की सूरत बदलने वाला है. रेलमंत्री ने इस मौके पर जयपुर और जोधपुर से भी अपने जुड़ाव की चर्चा करते हुए कहा कि रेलवे विभाग राजधानी जयपुर, जोधपुर, गांधीनगर रेलवे स्टेशन जयपुर, कोचिंग सिटी के नाम से मशहूर कोटा, गोल्डन सिटी के नाम से विख्यात जैसलमेर जैसे स्टेशन शामिल है. राजस्थान के लगभग आधा दर्जन स्टेशन अब यूरोप के किसी भी स्टेशन से कम नजर नहीं आएंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























