विकसित भारत का सपना कैसे पूरा होगा? सिरोही में बोले ओम बिरला, 'गांवों को विकास की दौड़...'
Sirohi News: सिरोही पहुंचे लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का बीजेपी पदाधिकारियों और नेताओं ने भव्य स्वागत किया. उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाज की परेशानियों पर चिंता जताई.

Rajasthan News: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला उदयपुर से बुधवार को सिरोही पहुंचे. स्वरूपगंज में नागरिक अभिनन्दन समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सिरोही आदिवासी बाहुल्य जिला है. समाज का कष्ट और पीड़ा दूर करना सभी की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा, "मैं वर्षों से क्षेत्र में आ रहा हूं. भाजयुमो के समय मेरा जालोर सिरोही में बहुत प्रवास रहा है. इलाके में काम करने के दौरान बहुत कठिनाइयां और चुनौतियां आईं. चुनौतियों के बावजूद कार्यकर्ताओं ने संघर्ष किया."
लोकसभा स्पीकर ने कहा कि सरकार आने पर योजनाओं के माध्यम से कल्याण का काम किया. उन्होंने जनप्रतिनिधियों के विकास की चिंता पर खुशी जताई. ओम बिरला ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी की सोच और विजन देश के लिए व्यापक. विकास की दौड़ में पिछड़े जिलों को समकक्ष खड़ा करना है. लोगों को राज्य और केंद्र सरकारों से बहुत अपेक्षाएं हैं. हमारी कोशिश होनी चाहिए कि समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति के जीवन में बदलाव आए."

आकांक्षी जिलों को विकसित करना होगा-ओम बिरला
उन्होंने कहा कि सिरोही आकांक्षी जिला है. समाज के लोगों की कठिनाइयों और अभावों को बदलने की जिम्मेदारी हमारी है. ओम बिरला ने कहा कि दुनिया में सबसे बड़ा लोकतंत्र भारत का है. संविधान में लोगों का विश्वास बढ़ना लोकतंत्र की असल ताकत है. लोकसभा स्पीकर ने कहा, "एक सामान्य कार्यकर्ता भी विधायक या सांसद बन सकता है. आकांक्षी जिलों को विकसित करने के लिए हमें कार्य योजना बनाकर काम करना होगा. मैंने जालोर सिरोही सांसद लुम्बाराम चौधरी से कार्य योजना बनाकर संसद में मिलने को कहा है. हमारा सपना विकसित भारत का है."

नागरिक अभिन्दन समारोह में बोले लोकसभा स्पीकर
उन्होंने कहा कि विकसित भारत के सपने को पूरा करने का काम हो रहा है. भारत का दुनिया में सामर्थ्य बढ़ा है. प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व की वजह से दुनिया भारत की तरफ देख रही है. विकसित भारत का सपना दुर्गम गावों को विकास की दौड़ में शामिल करने से पूरा होगा. हमें सामूहिक प्रयास करने की आवश्यकता है. नागरिक अभिन्दन समारोह में राज्य मंत्री ओटाराम देवासी, जालोर सिरोही सांसद लुम्बाराम चौधरी, जिला प्रमुख अर्जुन पुरोहित, विधायक समाराम गरासिया, जिलाध्यक्ष डॉ रक्षा भंडारी सहित कई बीजेपी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
रिपोर्ट: तुषार पुरोहित
ये भी पढ़ें- राजस्थान के मंदिरों में उमड़ी भीड़, महाशिवरात्रि पर सीएम भजनलाल शर्मा ने राज्यवासियों की दी बधाई
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















