Watch: जयपुर में कोचिंग की बिल्डिंग से कूदने वाली थी NEET की छात्रा, और फिर...
Jaipur News: जयपुर के एक कोचिंग संस्थान में नीट की तैयारी कर रही एक छात्रा पढ़ाई के तनाव के कारण छत पर चढ़ गई और आत्महत्या करने की धमकी देने लगी. कोचिंग स्टाफ ने उसे सुरक्षित बचा लिया.

राजस्थान के जयपुर स्थित एक प्रमुख कोचिंग संस्थान में शुक्रवार (29 अगस्त) दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब नीट परीक्षा की तैयारी कर रही एक छात्रा छत पर चढ़ गई और कूदने की धमकी देने लगी.
यह घटना दोपहर करीब 2 बजे हुई, जब कोचिंग सेंटर में अफरा-तफरी मच गई क्योंकि छात्रा इमारत के किनारे तक पहुँच गई और नीचे उतरने से इनकार कर दिया. घटनास्थल के दृश्यों में वह छत की दीवार पर बैठी दिखाई दे रही थी, उसके पैर किनारे पर लटक रहे थे, जबकि कर्मचारी और आसपास खड़े लोग उससे न कूदने की विनती कर रहे थे. कुछ ही मिनटों में इमारत के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई.
View this post on Instagram
लड़की को कर लिया काबू में
कई कोचिंग स्टाफ पैरापेट सेक्शन के ऊपर पहुंच गए और उसे कूदने से रोकने की कोशिश की. आखिरकार उनमें से एक ने लड़की को काबू में कर लिया और उसे सुरक्षित बाहर खींच लिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया.
राजस्थान के चुरू जिले की छात्रा ने कथित तौर पर संस्थान में अपनी कुछ परीक्षाएं छोड़ दी थीं. जांचकर्ताओं के अनुसार, उसी दिन उसके परिवार वाले उसकी पढ़ाई की जानकारी लेने कोचिंग सेंटर गए थे. इसके तुरंत बाद, वह छात्रा परेशान हो गई. वह सीधे छत पर चली गई, जिससे एक नाटकीय घटना हुई. पुलिस ने पुष्टि की है कि छात्रा को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया. उसे काउंसलिंग भी दी गई.
जान देने की देने लगी धमकी
पुलिस ने बताया कि छात्रा कुछ समय से अवसाद से जूझ रही थी और उसने परीक्षाएं देना बंद कर दिया था. थाना प्रभारी गुंजन वर्मा ने बताया, "कथित तौर पर वह पढ़ाई के कारण मानसिक तनाव में थी. माता-पिता की डांट के डर से वह छत पर चढ़ गई और जान देने की धमकी देने लगी." घटना की सूचना मिलने पर उसके माता-पिता उसे तुरंत घर ले गए. पुलिस में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















