'मदन दिलावर को मुख्यमंत्री बना दो लेकिन...', हाथ जोड़ कर बोले गोविंद डोटासरा
Madan Dilawar News: राजस्थान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पर विपक्ष हमलावर है. गोविंद सिंह डोटासरा ने सीएम भजनलाल शर्मा से दिलावर को शिक्षा मंत्री पद से हटाने का आग्रह किया है.

Govind Singh Dotasara on Madan Dilawar: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर आज कल विपक्षी दल कांग्रेस के निशाने पर हैं. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने हाल ही में मदन दिलावर पर जम कर हमला बोला है. उन्होंने मीडिया के सामने हाथ जोड़ कर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मांग की है कि दिलावर को कोई भी पद दे दें लेकिन शिक्षा मंत्री के पद से हटा दें.
दरअसल, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, "मदन दिलावर के मैं हाथ जोड़ता हूं. मुख्यमंत्री जी इस प्रदेश को बचा लीजिए. मदन दिलावर को मुख्यमंत्री बना दीजिए, लेकिन शिक्षा विभाग किसी और को दे दीजिए. क्योकिं ये मुख्यमंत्री बन जाएं तो भी कोई बात नहीं, लेकिन शिक्षा को तो बचाओ. हमारे बच्चे इनसे क्या सीखेंगे? ये तकलीफदेह बात है."
'सीएम शिक्षा दें कि क्या शिक्षा देनी है'
राजस्थान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपने मंत्री मदन दिलावर को यह शिक्षा दें कि उन्हें क्या शिक्षा देनी चाहिए. डोटासरा का आरोप है कि मदन दिलावर बिना सोचे समझे कुछ भी बोल देते हैं. कभी वो स्कूलों में पढ़ाने वाली हमारी बहनों को 'अर्धनग्न' बता देते हैं. कभी उनका प्रेम प्रसंग बता देते हैं. घी की एक बूंद में दवा बता या गोमूत्र से कैंसर ठीक होना बता देंगे.
गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, "या तो मुख्यमंत्री अपने शिक्षा मंत्री को नसीहत दें कि बच्चों को कैसे और क्या पढ़ाना है, वरना अदला-बदली तो होती रहती है. जो करना है, कर के सब ठीक करें, पांच साल इन्हीं को रहना है."
मदन दिलावर ने लगाए थे ये आरोप
इससे पहले राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कांग्रेस की पूर्व सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि राजस्थान के हिन्दी मीडियम स्कूलों पर इंग्लिश मीडियम की तख्तियां लगा दी जाती थीं. इसको लेकर डोटासरा ने पलटवार किया था और कहा था, ''बीजेपी का भरोसा सिर्फ झूठ में है, इसलिए झूठ बोलना और झूठ फैलाना इनके नेताओं और मंत्रियों की फितरत बन गया है.''
यह भी पढ़ें: Rajasthan: झुंझुनूं में भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, 4 की हालत नाजुक
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















