Rajasthan Politics: जयपुर में प्रदर्शन कर रहे भाजयुमो कार्यकर्ता और पुलिस के बीच हाथापाई, भीड़ पर चलाया गया वॉटर कैनन
BJYM Jaipur: भाजयुमो कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हाथापाई भी हुई. प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. स्थिति पर काबू पाने के लिए पुलिस को वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा.

Jaipur Protest : बीजेपी की की युवा शाखा भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के सदस्यों ने शनिवार को राज्य में लगातार हो रहे पेपर लीक (Paper Leak) और बढ़ती बेरोजगारी (Unemployment) के मामलों को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन (Protest) किया. भाजयुमो समर्थक बीजेपी के शीर्ष नेताओं के नेतृत्व में मुख्यमंत्री (CM) आवास के लिए निकले थे. हालांकि, उन्हें मुख्यमंत्री आवास तक नहीं जाने दिया गया. पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक दिया.
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष समेत कई को लिया हिरासत में
अगे बढ़ रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने सिविल लाइंस के पास रोक दिया. इस दौरान भाजयुमो कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हाथापाई भी हुई. प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. भाजयुमो कार्यकर्ता सरकार पर कई आरोप लगा रहे थे. स्थिति पर काबू पाने के लिए पुलिस को वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा. बाद में पुलिस ने प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनिया और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ समेत कई नेताओं को हिरासत में ले लिया.
प्रदर्शन से पहले हुई जनसभा
इससे पूर्व बीजेपी मुख्यालय के बाहर जनसभा का आयोजन किया गया, जिसे पार्टी के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, सतीश पूनिया व राजेंद्र राठौर ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हम सरकार के गलत कामों का विरोध करते ही रहेंगे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से प्रदर्शन में पूरे जोश के साथ शामिल होने की अपील की. इसके बाद प्रदेश के तमाम हिस्सों से यहां आए भाजयुमो व बीजेपी के कार्यकर्ता और समर्थक मुख्यमंत्री आवास के लिए निकले, लेकिन उन्हें सिविल लाइंस गेट के पास ही रोक दिया गया.
डरी हुई है सरकार: हिमांशु शर्मा
भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार युवा मोर्चा से डरी हुई है. हमने विधानसभा सत्र का कार्यक्रम देखने के बाद ही विधानसभा का घेराव करने का फैसला लिया था, लेकिन सरकार ने विधानसभा बंद होने से एक दिन पहले ही स्थगित कर दिया. हम राज्य में पेपर लीक, बेरोजगारी और बिगड़ती कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों पर आवाज उठाते रहे हैं और आगे भी उठाते रहेंगे.
यह भी पढ़ें: Rajsthan: मंत्री गजेंद्र सिह शेखावत ने CM अशोक गहलोत के खिलाफ दायर किया मानहानी का मुकदमा, जानें मामला
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















