भरतपुर के इस मेडिकल कॉलेज के दो छात्र निलंबित, डमी कैंडिडेट बनकर झारखंड में दे रहे थे NEET की परीक्षा
Bharatpur News: राजस्थान के भरतपुर स्थित जगन्नाथ पहाड़िया मेडिकल कॉलेज के दो छात्रों को नीट परीक्षा में पैसे लेकर दूसरे छात्रों के लिए डमी कैंडिडेट बनकर परीक्षा देने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है.
Bharatpur Medical Students Suspended: राजस्थान के भरतपुर जिला स्थित जगन्नाथ पहाड़िया मेडिकल कॉलेज के दो छात्रों को पैसे लेकर अन्य छात्र की जगह नीट परीक्षा में डमी कैंडिडेट बनकर परीक्षा देने के मामले में भरतपुर मेडिकल कॉलेज से निलंबित कर दिया है. यूजीएमईबी के डॉयरेक्टर सुखलाल मीणा द्वारा पात्र भेज कर निर्देश दिए गए जिस पर कार्रवाई करते हुए दोनों छात्रों को निलंबित किया गया है.
18 जुलाई 2024 में CBI ने भरतपुर के जगन्नाथ पहाड़िया मेडिकल कॉलेज के दो छात्रों को गिरफ्तार किया था. दोनों मेडिकल छात्रों ने डमी कैंडिडेट बनकर झारखंड के हजारीबाग में 5 मई को पेपर दी थी. CBI की टीम NMC की टीम बनकर भरतपुर के मेडिकल कॉलेज में 16 जुलाई को पहुंची और दोनों छात्रों की जानकारी जुटाई.
उसके बाद सीबीआई की टीम 18 जुलाई को फिर मेडिकल कॉलेज पहुंची और छात्रों से पूछताछ करने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया. सॉल्वर गैंग का पता लगाने के बाद CBI की टीम मेडिकल कॉलेज से चली गई. उसके बाद फिर से CBI की टीम 18 जुलाई को मेडिकल कॉलेज पहुंची. जिसके बाद CBI ने कुमार मंगल और दीपेंद्र को गिरफ्तार किया और उन्हें अपने साथ ले गई.
क्या कहना है प्रिंसिपल का ?
मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. तरुण कुमार ने बताया कि हमारे कॉलेज के दो छात्र हैं. उन्होंने अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल की है जो थोड़े से पैसों के लालच में उन्होंने दूसरों की जगह पेपर दिया है. सीबीआई के अधीक्षक और सीबीआई की टीम हमारे कॉलेज में आई और उन्होंने हमें बताया कि आपके कॉलेज के दो छात्र हैं. सीबीआइ ने उनको गिरफ्तार किया. सीबीआई ने उनके ऊपर केस बनाया युजीएमईबी के डॉयरेक्टर सुखलाल मीणा के निर्देश पर दोनों छात्रों को निलंबित किया है.
कुमार मंगल 2022 बैच का स्टूडेंट है. जो जोधपुर का रहने वाला है. दीपेंद्र 2023 बैच का स्टूडेंट है. वह दौसा का रहने वाला है. यह दोनों स्टूडेंट आपस में दोस्त हैं. दोनों ही किराए पर मकान लेकर भरतपुर शहर में रहते थे.सीबीआई ने दोनों को किराये के कमरे से ही गिरफ्तार किया था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















