एक्सप्लोरर
Bharatpur News: भरतपुर में कॉलोनी में जलभराव से परेशान रिक्शा चालक पानी की टंकी पर चढ़ा, जानें फिर क्या हुआ?
Rajasthan News: भरतपुर नगर निगम के वार्ड नंबर 12 में सड़कों पर बारिश और नाली का पानी भरा हुआ है. जिससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

जलभराव से परेशान व्यक्ति टंकी पर चढ़ा
Source : SATPAL SINGH
राजस्थान के भरतपुर जिले के मथुरा गेट थाना क्षेत्र में एक चंद्रभान नाम का व्यक्ति ने जलभराव की समस्या से परेशान होकर पानी की टंकी पर चढ़ गया. काफी देर पुलिसकर्मी व्यक्ति को टंकी से नीचे उतारने के लिए समझाइश करती रही लेकिन चंद्रभान नहीं उतरा.
जब चंद्रभान पानी की टंकी से नहीं उतरा तो पुलिसकर्मियों ने चंद्रभान को बातों में उलझाकर रखा तभी पीछे से एक सिविल डिफेंस का कर्मचारी टंकी पर चढ़ा और व्यक्ति को दबोच लिया. उसके बाद बाद बाकी के सिविल डिफेंस के कर्मचारी टंकी पर चढ़े और व्यक्ति को टंकी से नीचे उतारा गया. पुलिस ने चंद्रभान को हिरासत में ले लिया है.
जानकारी के अनुसार भरतपुर नगर निगम के वार्ड नंबर 12 में सड़कों पर बारिश और नाली का पानी भरा हुआ है. जिससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वार्ड के कई लोग इसकी शिकायत वार्ड नंबर 12 की पार्षद बबीता से कर चुके हैं, इसके अलावा दो दिन पहले वह कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन भी दे चुके हैं, नगर निगम में भी इसकी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है.
जिससे परेशान होकर आज चंद्रभान ने मथुरा गेट थाने के पास स्थित पानी की टंकी पर चढ़ने का फैसला किया. चंद्रभान करीब 1 बजकर 30 मिनट पर पानी की टंकी पर चढ़ा. जिसके बाद मौके पर तुरंत मथुरा गेट थाना पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम पहुंच गई. पुलिसकर्मियों ने काफी देर तक चंद्रभान से टंकी से नीचे उतरने के लिए समझाइश की, लेकिन चंद्रभान टंकी से नीचे नहीं उतरा.
जिसके बाद मथुरा गेट थाने का पुलिसकर्मी हर गोपाल चंद्रभान से बात करने लगा और उसे बातों मे उलझा लिया . तभी पीछे से सिविल डिफेंस से एक कर्मचारी चुपके से टंकी पर चढ़ा और चंद्रभान को पकड़ लिया. चंद्रभान को पकड़ने के बाद तीन सिविल डिफेंस के कर्मचारी भी टंकी पर चढ़ गए, और उसे सीढ़ियों से नीचे उतारा गया. जिसके बाद मथुरा गेट थाना पुलिस ने चंद्रभान को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने चंद्रभान को शांति भंग की धारा में गिरफ्तार कर लिया है.
क्या कहना है पीड़ित का ?
पानी की टंकी पर चढ़े व्यक्ति चंद्रभान ने बताया कि हमारी कॉलोनी में काफी समय से जल भराव है जैसे लोग परेशान हो रहे हैं . जलभराव की समस्या के समाधान के लिए
कॉलोनी के लोगों ने मंत्री डॉक्टर सुभाष कर और नगर निगम के अधिकारियों से कई बार गुहार लगाई है मगर कोई सुनने वाला नहीं है इसलिए मजबूर होकर में पानी की टंकी पर चढ़ा हूं .
क्या कहना है पुलिस का ?
मथुरा गेट थाना के एएसआई हरगोपाल ने बताया कि जलभराव की समस्या के चलते चंद्रभान नामक व्यक्ति पानी की टंकी पर चढ़ गया उसे समझाइश कर नीचे उतारा गया है. उसके बाद चंद्रभान को शांति भंग की धारा में गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL





















