Amritpal Singh Arrest Operation: भगोड़े अमृतपाल पर पंजाब में हो रहा एक्शन, अब विदेशों में बैठे खालिस्तानी भारतीय को बना रहे निशाना
खालिस्तानी समर्थक विदेशों में रह रहे भारतीयों को अपना निशाना बना रहे है. यहीं नहीं उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है. जिसको लेकर भारतीय दूतावास के उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई है.

Punjab News: वारिस पंजाब दे का प्रमुख अमृतपाल सिंह लगभग 17 दिनों से फरार है. पंजाब पुलिस अमृतपाल की तलाश में पंजाब से लेकर आसपास के राज्यों में भी सर्च ऑपरेशन चला रही है. विदेशों में बैठे खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल पर कार्रवाई को लेकर जहां बार-बार विरोध प्रदर्शन करते नजर आ रहे है, वहीं अब वो बौखलाकर विदेशों में रह रहे भारतीयों को भी अपना निशाना बना रहे है. उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है. जिसको लेकर अब भारतीय दूतावास के उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई है.
खालिस्तानी समर्थकों पर कार्रवाई की मांग
फ्रेंड्स ऑफ कनाडा एंड इंडिया फाउंडेशन प्रेसिडेंट मनिंदर सिंह गिल द्वारा इस मामले को संज्ञान में लाया गया है. जिसको लेकर उन्होंने रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस के प्रमुख को पत्र लिखकर मामले की जानकारी दी है और उनसे इस दिशा में कड़ी कार्रवाई की मांग की है. अमर उजाला की खबर के मुताबिक मनिंदर गिल का कहना है कि 18 मार्च को अमृतपाल के खिलाफ एक्शन के एक दिन बाद उनके द्वारा कनाडा का दौरा करने वाले उच्चायुक्त संजय वर्मा के लिए रात्रिभोज समारोह का आयोजन करना था. लेकिन 18 मार्च को ही खालिस्तानी समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन का आह्रवान किया. इसके बाद 19 मार्च को खालिस्तानी समर्थक समागम स्थल पर पहुंचे और मेहमानों से गाली-गलौच की, यहीं नहीं मीडिया कर्मियों से भी उलझने लग गए. इस दौरान कुछ लोग घायल भी हो गए थे. खालिस्तानी समर्थकों का प्रदर्शन करीब 5 घंटे चला. गिल का कहना है कि इसके बाद से लगातर उन्हें सोशल मीडिया अकाउंटस पर जान से मारने की धमकी मिल रही है.
दिल्ली पुलिस में भी दी गई थी शिकायत
वही आपको बता दें कि अमेरिका के वाशिंगटन में भारतीय दूतावास के बाहर हुए खालिस्तानी प्रदर्शन के खिलाफ दिल्ली सर्वोच्च न्यायालय के एक वकील ने भी शिकायत दर्ज करवाई थी. दिल्ली पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज करवाते हुए वकील की तरफ से खालिस्तानी प्रदर्शनकारियों का पासपोर्ट भी रद्द करने की मांग की गई थी.
यह भी पढ़ें: Waris Punjab De: भगोड़े अमृतपाल की गिरफ्तारी का 3 मिनट का वीडियो वायरल, फिर सामने आई ये सच्चाई, पुलिस ने की ये अपील
Source: IOCL





















