Waris Punjab De: भगोड़े अमृतपाल सिंह के खिलाफ एक और FIR दर्ज, बंदूक की नोक पर गुरुद्वारे में बदले थे कपड़े
Amritpal Singh Arrest Operation: अमृतपाल सिंह के खिलाफ जालंधर में एक और मामला दर्ज किया गया है. जालंधर में एक गुरुद्वारे के ग्रंथी द्वारा की गई शिकायत में बताया है कि अमृतपाल इसी गुरुद्वारे में अपने कपड़े बदलकर फरार हुआ था.

Punjab News: वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. अब अमृतपाल सिंह के खिलाफ जबरन वसूली एवं दंगा करने के आरोप में एक और प्राथमिकी दर्ज की गई है. जालंधर में एक गुरुद्वारे के ग्रंथी द्वारा की गई शिकायत के बाद यह प्राथमिकी दर्ज की गई है. अमृतपाल ने इसी गुरुद्वारे में अपने कपड़े बदले और फिर पुलिस से बचने के लिए मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गया था.
जान से मारने की दी धमकी
पुलिस का कहना है कि खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह ने नांगल अंबियन गांव के एक गुरुद्वारा में लगभग 45 मिनट बिताए. गुरुद्वारे के ग्रंथी रंजीत सिंह ने अपनी शिकायत में कहा कि 'वारिस पंजाब दे' संगठन के प्रमुख अमृतपाल और उसके तीन सहयोगियों ने गुरुद्वारे में प्रवेश किया और अपनी वेशभूषा को बदलने के लिए हथियार का भय दिखाकर कपड़ों की मांग की. ग्रंथी ने कहा कि उन्होंने जब कपड़े देने से इनकार किया तो अमृतपाल सिंह ने उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी. ग्रंथी रंजीत सिंह ने कहा कि उन लोगों के पास एक पिस्तौल और एक राइफल थी.
अमृतपाल की तलाश में पुलिस
आपको बता दें कि आज छठे दिन भी पुलिस भगोड़े अमृतपाल सिंह की तलाश में जुटी है. बुधवार को अमृतपाल जिस बाइक से फरार हुआ था वो बरामद कर ली गई थी. इसके अलावा अमृतपाल की तलाश में उसके पंजाब पुलिस अमृतसर के जल्लूपुर खेड़ा गांव स्थित उसके घर पर पहुंची थी. वही बठिंडा रेंज से 70 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने के आरोप में सोनी अजनाला नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. इसके अलावा अमृतपाल जिस ब्रेजा गाड़ी से फरार हुआ था वो भी बरामद कर ली गई है. अमृतपाल को भागने में मदद करने वाले 4 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया था.
यह भी पढ़ें: Haryana News: हिमाचल ने जलविद्युत परियोजनाओं पर लगाया वाटर सेस, सीएम खट्टर बोले- तत्काल वापस लें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























