Punjab Politics: CM मान पर हरजिंदर सिंह धामी का जोरदार हमला, कहा- ‘SGPC कोई नाटककारों की स्टेज नहीं है जिसे...'
Amritsar News: सीएम मान और एसजीपीसी प्रधान एडवोकट हरजिंदर सिंह धामी के बीच तकरार बढ़ती जा रही है. सीएम मान के बयान पर पलटवार करते हुए धामी ने कहा कि जिन्हें नहीं बोलना चाहिए वो भी बोल रहे हैं.

Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के प्रधान हरजिंदर सिंह धामी के बीच जुबानी जंग अब तेज होती जा रही है. दरअसल, सीएम मान ने श्री दरबार साहिब से गुरबाणी प्रसारण को लेकर धामी पर निशाना साधा था. जिसको लेकर अब SGPC प्रधान धामी ने सीएम मान पर तीखा हमला करते हुए कहा, 'बीते कुछ दिनों से जिन्हें नहीं बोलना चाहिए वो भी बोल रहे हैं. शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी कोई नाटककारों की स्टेज नहीं है जिसे लेकर कोई कुछ भी बोले.'
सीएम मान को बताया दिल्ली वालों का तोता
एसजीपीसी प्रधान एडवोकट हरजिंदर सिंह धामी ने बताया कि जुलाई 2023 में पीटीसी का कॉन्ट्रेक्ट खत्म हो रहा है. जिसके बाद एसजीपीसी दोबारा से गुरबाणी टेलिकास्ट के लिए टेंडर खोलने वाली है. धामी ने सीएम मान पर निशाना साधते हुए कहा कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी और अकाली दल खालसे के 2 मजबूत सम्प्रदाय हैं. वो समझते हैं कि अकाली दल को कमजोर कर दिया तो अब एसजीपीसी पर वार करने शुरू कर दिए. धामी ने कहा कि सीएम कभी कहते हैं गोलकों में पैसे डालने बंद कर दो. धामी ने सीएम मान को दिल्ली वालों का तोता बताते हुए कहा कि पंजाब का सीएम बोलता, उसके बोल का कुछ मूल्य होता है. धामी ने बताया कि एक 5 सदस्य कमेटी का गठन किया गया है. जो टेंडर के लिए शर्तों पर काम कर रही है. जो भी कंपनी चाहे टेंडर भर सकती है. लेकिन उन्हें विश्वभर में गुरबाणी को पहुंचाने का वचन पूरा करना होगा.
मान ने अकाली दल को बताया था कठपुतली
आपको बता दें कि बीते सोमवार को सीएम मान ने गुरबाणी के प्रसारण का अधिकार बादलों के टीवी चैनल को देने का आरोप लगाते हुए एसजीपीसी प्रधान धामी पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि एसजीपीसी प्रधान अकाली दल के हाथों की कठपुतली की तरह काम कर रहे हैं. साथ ही सीएम मान ने सभी चैनलों पर गुरबाणी के प्रसारण के लिए मुफ्त में सभी खर्चों का भुगतान करने की पेशकश की थी.
यह भी पढ़ें: Punjab Politics: पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी की सफाई पर फिर सीएम मान का पलटवार, कहा- ‘मुंह ना खुलवाएं, सारी बातों को...’
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















