Rewari Weather News: फरवरी में छाया दिसंबर जैसा कोहरा, शाम में गिरे ओले, मौसम की मार से रेवाड़ी के किसान हुए परेशान
Rewari Weather: राज्य में आज सुबह से ही मौसम में बदलाव देखते को मिला वहीं शाम तक बरसात के साथ ओलावृष्टि भी हुई.

Rewari Weather Update: मौसम में बदलाव के साथ शुक्रवार को दिन की शुरुआत जहां कोहरे के साथ हुई. वहीं शाम को अचानक मौसम का मिजाज बदलने से शहर में तेज बरसात के साथ ओले गिरने शुरू हो गए. कोसली क्षेत्र में भी बरसात के साथ ओले गिरे, जिससे खेतों में खड़ी सरसों की फसल को लेकर किसानों के चेहरे पर शिकन आ गई है.
हालांकि आसपास के इलाकों में तेज हवाओं के साथ ओलो की बरसात में बच्चों ने जमकर लुफ्त उठाया. शुक्रवार सुबह फरवरी के अंतिम सप्ताह में दिसंबर, जनवरी जैसा कोहरा नजर आया. 10 बजे के बाद धूप निकलने के बाद कोहरा छंट कर मौसम साफ हुआ.
वहीं शाम को शहर में हल्की बूदांबांदी के बाद तेज बरसात के साथ आले गिरने लगे. दो दिन से चल रही तेज हवाओं से शुक्रवार को दिन के तापमान में हल्की कमी दर्ज की गई.
जानें कितना रहा शुक्रवार का तापमान?
शुक्रवार को अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने 26 फरवरी को बादल छाए रहने के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है. कृषि विभाग के अनुसार बरसात के साथ ओले गिरने से सरसों व गेंहू की फसल को नुकसान होने की संभावना है. बता दें कि राजधानी दिल्ली में भी शुक्रवार शाम को जोरदार बारिश हुई है. इससे देर शाम ऑफिस से घर जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
इसे भी पढ़ें:
Source: IOCL























